अकबर बन लोगों के दिलों में किया राज, गुपचुप रचाई शादी, पिछले 5 साल से कहां गायब है ये एक्टर?

TV Actor: हम जिस टीवी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उसने सालों इंडस्ट्री में राज किया और अकबर बन लोगों का दिल जीता. लेकिन पिछले 5 सालों से कहां गायब है.चलिए जानते हैं.

TV Actor: हम जिस टीवी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उसने सालों इंडस्ट्री में राज किया और अकबर बन लोगों का दिल जीता. लेकिन पिछले 5 सालों से कहां गायब है.चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rajat tokas

Rajat Tokas Photograph: (Social Media)

TV Actor: टीवी पर कई शोज ऐसे आते हैं, जो सालों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं, इन शोज के कलाकार भी दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ जाते हैं. एक ऐसा ही शो था जोधा अकबर (Jodha Akbar) जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, शो में अकबर के रोल में नजर आए एक्टर रजत टोकस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. 19 जुलाई 1991 को जन्में रजत आज अपना 34वां जन्मदिन (Rajat Tokas Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, कि एक्टर इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

Advertisment

चाइल्ड एक्टर बन की शुरुआत

रजत टोकस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौल चाइल्ड एक्टर की थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने  'सांई बाबा' के शो से एक्टिंग शुरू की थी. इस शो से उन्हें पहचान नहीं मिली थी. फिर वो  'धरम वीर' में नजर आए थे.  लेकिन  रजत को पहचान टीवी शो 'धरती का वीर पुत्र पृथ्वीराज चौहान' से मिली थी. इस शो में उनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई थी. इसके बाद रजत साल 2013 में जोधा अखबर में नजर आए और यहां से उनकी जिंदगी बदल गई. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. लड़कियां उस समय में रजत के लिए इतनी दीवानी थीं कि वो उनके जन्मदिन पर उन्हें तोहफे और लेटर भेजा करती थीं.

5 साल से गायब हैं एक्टर?

जोधा अखबर शो के बाद रजत ने साल 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नय्यर से शादी की. रजत और सृष्टि ने करीब दो साल एक दूसरे को डेट किया था और फिर एक दिन गुपचुप शादी कर ली. इस शो के बाद, रजत ने कई शो किए जिनमें,  तेरा मेरा साथ रहे, चंद्र नंदिनी शामिल है. वहीं, साल 2019 में रजत को एकता कपूर के शो नागिन में देखा गया था. इसमें रजत नेगेटिव रोल में नजर आए थए. इसके बाद से ही वो टीवी से गायब है. इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने साल 2024 में आखिरी पोस्ट किया. फिलहाल एक्टर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हुई 'हाउसफुल 5', लेकिन साथ में है ये ट्विस्ट, जानें

Tanvi The Great X Review: आंसुओं के साथ चेहरे पर मुस्कान ले आई अनुपम खेर की फिल्म, लोग बोलें- 'सोच बदल जाएगी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Akbar rajat tokas मनोरंजन न्यूज़ rajat tokas birthday
      
Advertisment