New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/18/rajat-tokas-2025-07-18-16-01-38.jpg)
Rajat Tokas Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
TV Actor: हम जिस टीवी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उसने सालों इंडस्ट्री में राज किया और अकबर बन लोगों का दिल जीता. लेकिन पिछले 5 सालों से कहां गायब है.चलिए जानते हैं.
Rajat Tokas Photograph: (Social Media)
TV Actor: टीवी पर कई शोज ऐसे आते हैं, जो सालों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं, इन शोज के कलाकार भी दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ जाते हैं. एक ऐसा ही शो था जोधा अकबर (Jodha Akbar) जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, शो में अकबर के रोल में नजर आए एक्टर रजत टोकस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. 19 जुलाई 1991 को जन्में रजत आज अपना 34वां जन्मदिन (Rajat Tokas Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, कि एक्टर इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
रजत टोकस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौल चाइल्ड एक्टर की थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने 'सांई बाबा' के शो से एक्टिंग शुरू की थी. इस शो से उन्हें पहचान नहीं मिली थी. फिर वो 'धरम वीर' में नजर आए थे. लेकिन रजत को पहचान टीवी शो 'धरती का वीर पुत्र पृथ्वीराज चौहान' से मिली थी. इस शो में उनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई थी. इसके बाद रजत साल 2013 में जोधा अखबर में नजर आए और यहां से उनकी जिंदगी बदल गई. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. लड़कियां उस समय में रजत के लिए इतनी दीवानी थीं कि वो उनके जन्मदिन पर उन्हें तोहफे और लेटर भेजा करती थीं.
जोधा अखबर शो के बाद रजत ने साल 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नय्यर से शादी की. रजत और सृष्टि ने करीब दो साल एक दूसरे को डेट किया था और फिर एक दिन गुपचुप शादी कर ली. इस शो के बाद, रजत ने कई शो किए जिनमें, तेरा मेरा साथ रहे, चंद्र नंदिनी शामिल है. वहीं, साल 2019 में रजत को एकता कपूर के शो नागिन में देखा गया था. इसमें रजत नेगेटिव रोल में नजर आए थए. इसके बाद से ही वो टीवी से गायब है. इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने साल 2024 में आखिरी पोस्ट किया. फिलहाल एक्टर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हुई 'हाउसफुल 5', लेकिन साथ में है ये ट्विस्ट, जानें