Tanvi The Great X Review: आंसुओं के साथ चेहरे पर मुस्कान ले आई अनुपम खेर की फिल्म, लोग बोलें- 'सोच बदल जाएगी'

Tanvi The Great X Review: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

Tanvi The Great X Review: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tanvi the great (1)

Tanvi The Great Photograph: (Instagram)

Tanvi The Great X Review: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और शुभंगी दत्त की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. ये फिल्म आज यानि 18 जुलाई को सिनेमघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म की कहानी एक ऑटिज्म लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इस बीच अब फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लगी अनुपम खेर कि ये फिल्म.

Advertisment

आंसुओं के साथ चेहरे पर मुस्कान लाई फिल्म

अनुपम खेर ने 23 साल बाद  ‘तन्वी द ग्रेट’ से डायरेक्शन में फिर से कदम रखा है. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सदियों बाद किसी फिल्म की मासूमियत दिल को छू जाती है. एक एक्टर के रूप में अनुपम खेर की प्रतिभा जगजाहिर है, लेकिन एक निर्देशक के रूप में उनकी प्रतिभा #TanviTheGreat में साफ झलकती है और तन्वी का किरदार निभा रही युवा लड़की शिवांगी अद्भुत है, ज़रूर देखें', दूसरे यूजर ने लिखा- 'आंसू, मुस्कान, रोंगटे खड़े हो गए, थोड़ा धीमा, लेकनिक बहुत इमोशनल, अनुपम खेर ने हैरान कर दिया और शुभांगी छा गई.'

तन्वी देख लोगों की बदली सोच 

‘तन्वी द ग्रेट’ देखने के बाद लोगों की सोच बदल जाएगी. एक यूजर ने लिखा- 'एक शिक्षक,समीक्षक होने के नाते कह सकता हूं, इस साल कि सबसे बड़ी प्रेरक फिल्म अगर कोई कहे यह काम आप के बस का नहीं है तो #TanviTheGreat फिल्म कि टिकट उसे दे दीजिएगा, सोच बदल जाएगी, ग्रेट फिल्म.' बता दें, तन्वी द ग्रेट में अनुपम खेर और शुभांगी के अलावा बोमन ईरानी , पल्लवी जोशी , जैकी श्रॉफ, इयान ग्लेन , करण टैकर और अरविंद स्वामी भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Saiyaara X Review: 'सैयार' देख जमीन पर माथा पीटने लगा फैन, अहान पांडे के दीवाने हुए लोग, थिएटर्स के बाहर लगी भीड़

Anupam Kher latest entertainment news latest news in Hindi Tanvi The Great Tanvi The Great X Review Tanvi The Great Review
      
Advertisment