Rajamouli की फिल्म SSMB29 से सीन हुए लीक, मेकर्स ने सिक्योरिटी बढाकर की लीगल एक्शन की तैयारी
Rajamouli की फिल्म SSMB29 के कुछ सीन लीक होने की खबर सामने आई है. राजमौली (Rajamouli) की इस मेगा बजट फिल्म की टीम अब सख्त सुरक्षा व्यवस्था और लीगल एक्शन की तैयारी कर रही है.
राजमौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ बजट वाली मूवी के सेट से शूटिंग वीडियो लीक Photograph: (Social Media)
Rajamouli की आने वाली मेगा बजट फिल्म SSMB29 जिसमे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) दमदार एक्टिंग कर रहे हैं, इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने मेकर्स को चिंता में डाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के कुछ अहम सीन लीक (Scene Leak) हो गए हैं.
Advertisment
Rajamouli की टीम हुई अलर्ट
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli). जैसे ही इस लीक की जानकारी सामने आई, राजामौली की टीम तुरंत एक्शन मोड में आ गई. अब फिल्म की शूटिंग लोकेशन की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. साथ ही टेक्निकल टीम को भी स्पेशल गाइडलाइंस दी गई हैं ताकि आगे कोई कंटेंट लीक न हो.
लीगल एक्शन की भी तैयारी
मेकर्स इस लीक को लेकर काफी नाराज हैं. खबर है कि अब इस पूरे मामले पर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की तैयारी की जा रही है. फिल्म के निर्माता ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहते हैं जो इस तरह की गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर रहे हैं.
कैसा था लोगों का रिएक्शन
Rajamouli की फिल्म SSMB29 से सीन हुए लीक, लोगों ने दी प्रतिक्रिया Photograph: (Social Media)
जैसे ही फिल्म के शूटिंग सीन की क्लिप ट्विटर अब (X) पर अपलोड हुई लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयीं. सूत्रों की माने तो राजमौली की यह फिल्म 2 पार्ट्स में आएगी जिसका पहला पार्ट 2027 में जबकि दूसरा पार्ट 2029 में आएगा.
फिल्म से जुड़ी हर जानकारी गोपनीय
SSMB29 को लेकर पहले से ही दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है. ऐसे में फिल्म से जुड़ी किसी भी जानकारी का बाहर आना मेकर्स के लिए बड़ा झटका है. फिल्म की कहानी, किरदार और सेटिंग को अब पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है.
महेश बाबू और राजामौली की जोड़ी पर टिकी उम्मीदें
महेश बाबू और राजामौली की यह पहली कोलैबोरेशन है जिसे लेकर इंडस्ट्री में काफी हाइप है. ऐसे में मेकर्स किसी भी कीमत पर फिल्म से जुड़ी कोई भी चीज लीक नहीं होने देना चाहते. अब देखना होगा कि सिक्योरिटी टाइट करने के बाद टीम कितना कंट्रोल बना पाती है.