राज कपूर इस हसीना के इश्क में हो गए थे बर्बाद, दर्द में सिगरेट से जला लिया था अपना हाथ

Raj Kapoor Heartbroken Story: आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं राज कपूर के एक अफेयर के बारे में. जी हां, उनका का दिल एक रिश्ते में बुरी तरह टूट गया था.

Raj Kapoor Heartbroken Story: आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं राज कपूर के एक अफेयर के बारे में. जी हां, उनका का दिल एक रिश्ते में बुरी तरह टूट गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Raj Kapoor was totlly mad in love with nargis he burnt his hand with cigarette after breakup

Raj Kapoor Heartbroken Story

Raj Kapoor Heartbroken Story: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर कहे जाने वाले राज कपूर न सिर्फ एक महान अभिनेता और फिल्मकार थे, बल्कि वह एक ऐसे शख्स भी थे, जिनकी निजी जिंदगी भी सिनेमा से कम नहीं रही. जी हां, राज कपूर ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए, इनमें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, पाल्मे डी'ओर नामांकन, क्रिस्टल ग्लोब, पद्म भूषण, और दादा साहब फाल्के पुरस्कार जैसे कई सम्मान उनके नाम रहे. उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई. मगर उनका दिल एक रिश्ते में बुरी तरह टूट गया था और वो रिश्ता था एक्ट्रेस नरगिस से. चलिए हम आपको उनके इस किस्से के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

सात साल तक चला था रिश्ता

Advertisment

आपको बता दें कि राज कपूर और नरगिस का अफेयर फिल्म श्री 420 के सेट पर शुरू हुआ था, जब नरगिस की उम्र महज 16 साल थी. उस समय राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी थीं कृष्णा राज कपूर. फिर भी, नरगिस और राज कपूर का रिश्ता करीब सात साल तक चला. हालांकि यह रिश्ता एक मुकाम तक नहीं पहुंच सका.

जब मोहब्बत टूटी, तो दिल भी टूट गया

1958 में नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से शादी कर ली. ये खबर राज कपूर के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. लेखक मधु जैन की चर्चित किताब The Kapoors: The First Family of Indian Cinema में बताया गया है कि राज कपूर इस शादी के बाद बुरी तरह टूट गए थे. उन्होंने सिगरेट के बट से खुद को जलाया, और रोते-रोते बाथटब में गिर पड़े.

किताब में इस दौर को बेहद दर्दनाक बताया गया है. राज कपूर शराब में डूबने लगे थे और उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा था. यही नहीं, इसका असर उनके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ा.

राज कपूर की पत्नी कृष्णा का दर्द 

राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर ने लेखक बनी रूबेन से बातचीत में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि नरगिस की शादी के बाद राज कपूर रात-रात भर शराब पीकर घर आते और अक्सर नरगिस को याद करके रोते हुए बाथटब में गिर जाते. कृष्णा जी ने उस दौर को 'सबसे अशांत समय' बताया था. किसी और महिला के लिए अपने पति को इस कदर टूटते हुए देखना उनके लिए बेहद दर्दभरा था.

एक अधूरी प्रेम कहानी

नरगिस और राज कपूर का रिश्ता जितना गहरा था, उतना ही अधूरा भी रहा. कहा जाता है कि नरगिस राज कपूर से शादी करना चाहती थीं. उन्होंने भारत के उस समय के गृह मंत्री मोरारजी देसाई से यहां तक पूछ लिया था कि वो एक शादीशुदा हिंदू पुरुष से कैसे शादी कर सकती हैं. लेकिन राज कपूर कभी भी अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुए. यही वजह रही कि इस रिश्ते का अंत हो गया.

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नरगिस के परिवार, खासकर उनके भाई, इस रिश्ते के खिलाफ थे. लेकिन सबसे बड़ी सच्चाई यही थी कि नरगिस एक गृहस्थ जीवन चाहती थीं और सुनील दत्त ने उन्हें वही दिया.

ये भी पढ़ें: भगोड़े विजय माल्या का इस एक्ट्रेस संग है गुप्त रिश्ता, शादी में निभाई थी खास रस्म,गालों को चूमते फोटो हुई थी वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi nargis Raj kapoor raj kapoor nargis affair Raj Kapoor Heartbroken Story
Advertisment