/newsnation/media/media_files/2025/03/13/LCEM6nW5bNTh6DNrZHGO.jpg)
Image Source Social Media
Holi Celebration In Bollywood: इस समय हर तरफ होली का खुमार देखने को मिल रहा है. इस त्योहार का जश्न आम जानता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मनाती हैं. जी हां, ऐसे कई बॉलीवुड स्टार रहे हैं, जिनके होली सेलिब्रेशन को लोग अब भी याद करते हैं. इस लिस्ट में राज कपूर, अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा जैसे कई नाम शामिल हैं. इन सितारों की होली पार्टी ऐसी होती थी कि लोग उसे चाहकर भी भूल न पाएं, लेकिन धीरे-धीरे करके इन बड़े घरानों की होली पार्टी होना बंद हो गई. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है इसकी वजह...
राज कपूर
कपूर खानदान में पृथ्वी राज कपूर के टाइम से ही होली मानाने का चलन रहा है. इस पार्टी में बड़े-बड़े सितारों का मेला लगता था. रंगों से भरी टंकियों में सेलेब एक-दूसरे को भिगो देते थे. इसके अलावा नाच-गाने की महफिल भी खूब जोरदार सजती थी. वहीं पृथ्वी राज कपूर के बाद राज कपूर इस होली पार्टी को होस्ट करने लगे. इसके बाद साल 1988 में राज कपूर के निधन के साथ ही ये होली सेलिब्रेशन बंद हो गया.
यश चोपड़ा
वहीं मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा उस दौर में यशराज स्टूडियो में खूब धूमधाम से होली पार्टी मनाते थे. इस सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स के साथ-साथ यश चोपड़ा के प्रोडक्शन में काम करने वाले लोग भी शामिल होते थे. लेकिन उनके निधन के बाद ये होली पार्टी भी बंद हो गई.
सुभाष घई
इसके आलावा फिल्म मेकर सुभाष घई पहले अपने मड आइलैंड वाले बंगले पर होली पार्टी सेलिब्रेट किया करते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने ये सेलिब्रेशन बंद कर दिया. उनकी भी होली पार्टी में किआ नामी सितारों की महफिल देखने को मिलती थी.
अमिताभ बच्चन
वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी हर साल अपने जुहू वाले बंगले में होली पार्टी का आयोजन करते थे, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शिरकत करते थे. लेकिन साल 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद बच्चन परिवार ने होली पार्टी का आयोजन करना बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने KBC को अलविदा कहकर ली विदा, आखिरी एपिसोड में कहीं ये इमोशनल बातें