बॉलीवुड के वो घराने, जहां खूब धूमधाम से मनाया जाता था होली का जश्न, तस्वीरें दे रही गवाही

Holi Celebration In Bollywood: ऐसे कई बॉलीवुड स्टार रहे हैं, जिनके होली सेलिब्रेशन को लोग अब भी याद करते हैं. किन धीरे-धीरे करके इन बड़े घरानों की होली पार्टी होना बंद हो गई.

Holi Celebration In Bollywood: ऐसे कई बॉलीवुड स्टार रहे हैं, जिनके होली सेलिब्रेशन को लोग अब भी याद करते हैं. किन धीरे-धीरे करके इन बड़े घरानों की होली पार्टी होना बंद हो गई.

author-image
Uma Sharma
New Update
holi celebration in bollywood: ..

Image Source Social Media

Holi Celebration In Bollywood: इस समय हर तरफ होली का खुमार देखने को मिल रहा है. इस त्योहार का जश्न आम जानता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मनाती हैं. जी हां, ऐसे कई बॉलीवुड स्टार रहे हैं, जिनके होली सेलिब्रेशन को लोग अब भी याद करते हैं. इस लिस्ट में राज कपूर, अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा जैसे कई नाम शामिल हैं. इन सितारों की होली पार्टी ऐसी होती थी कि लोग उसे चाहकर भी भूल न पाएं, लेकिन धीरे-धीरे करके इन बड़े घरानों की होली पार्टी होना बंद हो गई. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है इसकी वजह...

Advertisment

राज कपूर

कपूर खानदान में पृथ्वी राज कपूर के टाइम से ही होली मानाने का चलन रहा है. इस पार्टी में बड़े-बड़े सितारों का मेला लगता था. रंगों से भरी टंकियों में सेलेब एक-दूसरे को भिगो देते थे. इसके अलावा नाच-गाने की महफिल भी खूब जोरदार सजती थी. वहीं पृथ्वी राज कपूर के बाद राज कपूर इस होली पार्टी को होस्ट करने लगे. इसके बाद साल 1988 में राज कपूर के निधन के साथ ही ये होली सेलिब्रेशन बंद हो गया.

ryey

यश चोपड़ा

वहीं मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा उस दौर में यशराज स्टूडियो में खूब धूमधाम से होली पार्टी मनाते थे. इस सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स के साथ-साथ यश चोपड़ा के प्रोडक्शन में काम करने वाले लोग भी शामिल होते थे. लेकिन उनके निधन के बाद ये होली पार्टी भी बंद हो गई.

rhftuj

सुभाष घई

इसके आलावा फिल्म मेकर सुभाष घई पहले अपने मड आइलैंड वाले बंगले पर होली पार्टी सेलिब्रेट किया करते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने ये सेलिब्रेशन बंद कर दिया. उनकी भी होली पार्टी में किआ नामी सितारों की महफिल देखने को मिलती थी.

o[0o

अमिताभ बच्चन

वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी हर साल अपने जुहू वाले बंगले में होली पार्टी का आयोजन करते थे, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शिरकत करते थे. लेकिन साल 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद बच्चन परिवार ने होली पार्टी का आयोजन करना बंद कर दिया.

dfrdr

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने KBC को अलविदा कहकर ली विदा, आखिरी एपिसोड में कहीं ये इमोशनल बातें

Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan Holi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Holi Celebration In Bollywood latest news in Hindi Holi 2025 Amitabh Bachchan Holi Party latest entertainment news Raj Kapoor Holi Amitabh Bachchan Holi Celebration हिंदी में मनोरंजन की खबरें holi party Raj Kapoor Holi party
Advertisment