अमिताभ बच्चन ने KBC के 16वें सीजन को कहा अलविदा, आखिरी एपिसोड में कहीं ये इमोशनल बातें

Amitabh Bachchan In Kaun Banega Crorepati: बिग बी KBC को 25 साल से होस्ट कर रहे हैं, जिसके बाद अब उन्होंने इस शो के 16वें सीजन से विदा लेली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan...

Image Source Social Media

Amitabh Bachchan In Kaun Banega Crorepati: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. बीते दिनों से ये खबर चल रही थी कि अब अमिताभ बच्चन इस शो को छोड़ सकते हैं. इसी बीच अब ये खबर आई है बिग बी ने इस शो के 16वें सीजन का लास्ट एपिसोड शूट कर लिया है. 

Advertisment

बिग बी इस शो को 25 साल से होस्ट कर रहे हैं, जिसके बाद अब उन्होंने इस शो के 16वें सीजन से विदा लेली है. इसके साथ ही उन्होंने अपने दर्शकों को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. तो चलिए आपको भी बताते हैं, अमिताभ बच्चन ने क्या कुछ कहा है.

KBC सीजन 16 हुआ खत्म

आपको बता दें कि क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस शो का आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है. इस दौरान बिग बी इमोशनल हो गए. जी हां, उन्होंने दर्शकों से विदा भी लेली है. इसके साथ ही उन्होंने केबीसी के 25 साल की जर्नी को सपोर्ट करने के लिए आभार भी जताया.

अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो खिलाड़ियों का उत्साह बनाए रखने के लिए उनसे कहते थे अभी 1, 2 दिन और बाकी हैं. हॉटसीट पर बैठने के मौका उन्हें मिलेगा. लेकिन अब वो अपने खिलाड़ियों से ऐसा नहीं कह पाएंगे. बिग बी ने कहा- आज इस दौर का आखिरी दिन है यानी विदा की बेला.

लोगों से की ये अपील

महानायक ने बताया कि वो शो में अपने चारों तरफ मौजूद रहने वाली 3 महाशक्तियों की वजह से बैठ पाते हैं. जो कि कंटेस्टेंट, शो में बैठे दर्शक और घर में बैठी जनता है. इसके आगे वो कहते हैं कि हर दौर की शुरुआत में वो सोचते हैं लोगों की आंखों में उन्हें इतने सालों बाद भी क्या वही प्यार देखने को मिलेगा. लेकिन दौर के अंत में एहसास होता है इस मंच ने उन्हें उम्मीद से ज्यादा दिया है.

उनकी उम्मीद है कि ये चाह हमेशा बनी रहे कभी ना टूटे. इसके बाद बिग बी ने हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने फैंस से अगले दौर में मिलने का वादा किया. लोगों से अपने सपनों को जिंदा रखने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल प्रेग्नेंट वाइफ अथिया शेट्टी संग हुए रोमांटिक, सुनिल शेट्टी ने बेटी-दामाद की कोजी तस्वीरों को देख यूं किया रिएक्ट

Kaun Banega Crorepati Bollywood News in Hindi Kaun Banega Crorepati 16 Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Amitabh kbc fees मनोरंजन की खबरें amitabh bachachn kbc latest news in Hindi Amitabh Bachchan KBC latest entertainment news Big B KBC हिंदी में मनोरंजन की खबरें KBC
      
Advertisment