Kapoor Family: कपूर खानदान अपनी लेगेसी को पिछली 4 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ा रहा है. पृथ्वीराज कपूर इस खानदान के पहले शख्स थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद से अब तक इस खानदान के लोग इस परपंरा को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि इस खानदान के कुछ लोग ऐसा भी रहे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा, और किसी दूसरे फील्ड में अपना करियर बनाया. इसी में एक नाम ऋतु नंदा का भी है, जो एक जमाने में में LIC की टॉप इंश्योरेंस एजेंट थीं.
टॉप इंश्योरेंस एजेंट थीं ऋतु नंदा
जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा LIC की टॉप इंश्योरेंस एजेंट हुआ करती थीं. राज कपूर की बेटी होने के बावजूद उन्होंने अपने हिसाब से करियर चुना और उसमें सफल भी हुईं. ऋतु नंदा की शादी एस्कॉर्ट ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राजन नंदा से हुई थी.
वहीं राजन नंदा से शादी के बाद पहले तो ऋतु नंदा ने अपने पति के साथ उनके बिजनेस में हाथ आजमाया, लेकिन वह उसमें असफल रहीं. इसके बाद ऋतु नंदा ने इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखा और देखते-देखते वह इसमें सफल हो गईं. उन्होंने ऋतु नंदा इंश्योरेंस सर्विस (RNIS) नाम से कंपनी भी खोली.
बनाया था ये रिकॉर्ड
उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में उन्होंने LIC के 17 हजार पेंशन प्लान की बिक्री का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुकाम भी हासिल किए. उन्हें करियर में एलआईसी की तरफ से बेस्ट इंश्योरेंस अडवाइजर ऑफ द डीकेड का भी अवॉर्ड मिला था. बता दें कि ऋतु नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की सास थीं. बेटा निखिल नंदा के अलावा रितु और राजन की एक बेटी नताशा नंदा है. निखिल और श्वेता से के दो बच्चे नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा हैं.
ये भी पढ़ें- क्या मुंबई इंडियंस की जीत के बाद लग गई हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के रिश्ते पर मुहर, सामने आया वीडियो