Hardik Pandya-Jasmin Walia: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी परफॉरमेंस को लेकर काफी चर्चा में है. सोमवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद चारों ओर टीम की चर्चा तो हो ही रही है. साथ ही हार्दिक पंड्या रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं.बीती रात मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में जैस्मिन को भी देखा गया, वो हार्दिक और उनकी टीम को चीयर करते नजर आई. लेकिन मैच के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी. चलिए जानते हैं.
जैस्मिन वालिया का वीडियो वायरल
दरअसल, आईपीएल मैचों के दौरान कई खिलाड़ियों के परिवार वाले भी स्टेडियम में आते हैं और उनके लिए बैठने की VIP व्यवस्था की जाती है. इतना ही नहीं, होटल से स्टेडियम या फिर एयरपोर्ट तक के सफर के लिए भी परिवार वालों को खिलाड़ियों की बस के साथ बैठाया जाता है.
ऐसे में जब मुंबई इंडियंस की जीत के बाद जब जैस्मिन वालिया स्टेडियम से बाहर निकली तो उन्हें मुंबई इंडियंस की की बस में बैठते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर और उनके करीबियों के साथ बस पर चढ़ती है और पिछली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं.
यूजर्स ने रिलेशन किया कंफर्म!
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/sszRtkhaOif9EwPJGJCe.jpg)
जैस्मिन वालिया को इस तरह से मुंबई इंडियंस की बस में बैठता देखने के बाद यूजर्स कमेंट बॉक्स पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो जैस्मिन और हार्दिक का रिश्ता कंफर्म भी कर दिया. एक ने लिखा- ''अगर वो टीम और फैमिली बस में है तो ये रुमर नहीं कन्फर्म गर्लफ्रेंड है', एक अन्य यूजर ने लिखा- 'हार्दिक को प्यार मिलना चाहिए, वो डिजर्व करता है', तीसरे ने लिखा, 'ये साथ जीवन भर का नहीं है', एक ने तो ये तक कह दिया कि जैस्मिन नहीं भाभी बोले. बता दें, हार्दिक का नताशा से तलाक होने के बाद से ही जैस्मिन वालिया के साथ अफेयर की खबरें उड़ रही है. दोनों को कई बार साथ में भी देखा जा चुका है.
Monalisa Director: ‘हम पांच साल से साथ, जबरदस्ती नहीं की’, सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के बदले सुर