New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/yXg9SUzw773JMxZ2IozI.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Monalisa Director: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में उनके ऊपर रेप का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली नबी करीम के थाने में अरेस्ट किया गया. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सनोज मिश्रा की बेल खारिज कर दी थी.वहीं, अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक महिला दावा कर रही हैं कि उसके ऊपर दबाव बनाया गया था, जिस वजह से उसने सनोज मिश्रा पर रेप का केस किया. महिला ये भी कह रही है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला कह रही है- 'मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हूं. सनातनी सनोज मिश्रा के साथ मैं पिछले 5 साल से काम कर रही हूं और उनके साथ रहती थी. इसी बीच उनका और मेरा झगड़ा होता है और उनके कट्टर दुश्मन, जो हिंदुत्व के नाम पर ठग करता है वसीम रिज्वी, उसने मुझे बहुत भड़काया. क्योंकि मेरे और सनोज के बीच काफी वक्त से झगड़ा चल रहा था.
वसीम रिज्वी ने बहुत भड़काया कि तुम कुछ नहीं कर सकती हो, डरपोक लड़की हो, सनोज मिश्रा ने तुमको मारा, शोषण करके छोड़ दिया है. दूध में से मक्खी की तरह फेंक दिया है, महाकुंभ वाली मोनालिसा के साथ घूम रहा है. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के आने के बाद से सब दुश्मन जाग गए है और मुझे उनके खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया.'
#sanojmishra के ऊपर लगे आरोपों का एक वीडियो सामने आया है....#MONALISA #ViralGirlmonalisa pic.twitter.com/Bovs1GAPbK
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) March 31, 2025
महिला ने आगे कहा- 'हमारे बीच झगड़े चल रहे थे और इसी बीच गुस्से में आकर, मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था और मैं उनकी बातों आकर मैं एफआईआर कराने के लिए चली गई. जब अनीता उपाध्याय ने मुझे बुलाया बहन बनाकर मुझे इमोशनली ब्लैकमेल किया. जब मैं एफआईआर करने के लिए गई तो जो चीजें मैंने नहीं लिखी उन्होंने एक्सपर्ट्स को पैसे देकर वो चीजें लिखवा दी. उन पर झूठी 376 और 554 की भी धारा लगवा दी. जब मैंने इसका विरोध किया कि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो आपने ऐसा क्यों लिखवाया तो उन्होंने कहा कि आप शांत रहिए मैं एडवोकेट हूं. आप मुझसे ज्यादा नहीं जानती हो. तुम्हारा केस मजबूत हो जाएगा. मैंने केस वापस लेने की बात कही तो वो मुझे डराने और धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी दी.'
महिला ने वीडियो में सनोज मिश्रा पर लगे आरोपो को झूठा बताया. उसने कहा- ‘मेरे साथ कोई रेप नहीं हुआ है. ये बात झूठी है। मैं अपनी मर्जी से उनके साथ रहती थी। मैं 5 साल से उनके साथ रहती हूं. हां, हमारे बीच मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से झगड़े हुए, जिसका लोगों ने फायदा उठाया और आग में घी डालने का काम वसीम रिज्वी ने किया है.' महिला ने इन सबके पीछे वसीम रिज्वी का हाथ बताया. बता दें, जब सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट करने का ऐलान किया था तब भी वसीम रिज्वी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने नकार दिया था.
ये भी पढ़ें-