Raj Kapoor Birthday Special: डायरेक्टर के थप्पड़ से लेकर राज कुमार से बदला लेने तक, जानें एक्टर से जुड़े 10 दिलचस्प किस्से

Raj Kapoor Birthday Special: राज कपूर की 100वीं जयंती को कपूर परिवार ग्रैंड तरीके से मना रहा है. फिल्मों के अलावा राज कपूर को लेकर ऐसे कई किस्से हैं, जो छाए रहते हैं. आज आपको उनकी जिंदगी से जुड़े 10 किस्से बताएंगे.

Raj Kapoor Birthday Special: राज कपूर की 100वीं जयंती को कपूर परिवार ग्रैंड तरीके से मना रहा है. फिल्मों के अलावा राज कपूर को लेकर ऐसे कई किस्से हैं, जो छाए रहते हैं. आज आपको उनकी जिंदगी से जुड़े 10 किस्से बताएंगे.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Raj Kapoor Birthday Special

Raj Kapoor Birthday Special

Raj Kapoor Birthday Special: हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को हुआ था. साल 2024 में उनके 100 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके को कपूर परिवार ने बेहद खास बनाया है. उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है. फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए गए हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर समेत पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिला. उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं राज कपूर की जिंदगी से जुड़े 10 रोचक और दिलचस्प किस्से. 

Advertisment

राज कपूर से जुड़े 10 दिलचस्प किस्से

राज कपूर की शादी की अनोखी कहानी

राज कपूर की शादी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. पृथ्वीराज कपूर नाट्य मंडली के साथ रीवा गए थे. वहां उनकी दोस्ती रीवा के आईजी करतार नाथ मल्होत्रा से हुई. यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदली. करतार नाथ की बेटी कृष्णा से राज कपूर की शादी कर दी गई. साल 1946 में दोनों विवाह बंधन में बंधे.

डायरेक्टर से पड़ा जोरदार तमाचा

राज कपूर ने अपने करियर की शुरुआत क्लैपर बॉय के रूप में की थी. फिल्म ‘विषकन्या’ की शूटिंग के दौरान उनसे एक गलती हो गई. क्लैपर बोर्ड एक अभिनेता की दाढ़ी में फंस गया. निर्देशक केदार शर्मा गुस्से में आ गए और सबके सामने उन्होंने राज कपूर को थप्पड़ मार दिया. 

थप्पड़ से मिला पहला बड़ा ब्रेक

राज कपूर ने उस घटना पर कोई विरोध नहीं किया. चुपचाप काम करते रहे. बाद में उसी केदार शर्मा ने उन्हें फिल्म ‘नील कमल’ में हीरो के रूप में साइन किया. यह राज कपूर की पहली बड़ी लीड फिल्म थी. कहा जाता है, यह ऑफर मिलने पर राज कपूर खुशी से रो पड़े थे.

लता मंगेशकर को बनाना चाहते थे हीरोइन

राज कपूर अपनी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में लता मंगेशकर को हीरोइन लेना चाहते थे. यह सुनकर लता जी हैरान रह गईं. उन्होंने साफ मना कर दिया. बाद में फिल्म जीनत अमान ने की. हालांकि फिल्म के गाने लता मंगेशकर की आवाज में ही रिकॉर्ड हुए.

Raj Kapoor Birthday Special (1)

ऋषि कपूर को डाइनिंग टेबल पर मिली फिल्म

ऋषि कपूर अभिनेता बनना नहीं चाहते थे. राज कपूर ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया. एक दिन खाने की टेबल पर ही उन्होंने ‘मेरा नाम जोकर’ की स्क्रिप्ट ऋषि को दे दी मां की शर्त थी कि पढ़ाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए.

राज कुमार से जुड़ा विवादित किस्सा

राज कपूर चाहते थे कि राज कुमार ‘मेरा नाम जोकर’ में गेस्ट रोल करें. राज कुमार ने मना कर दिया. दोनों के बीच बहस हो गई. कहा जाता है कि इसके बाद फिल्म के एक गाने में राज कपूर ने राज कुमार के हमशक्ल को कास्ट कर लिया.

सब कुछ दांव पर लगाकर बनाई ये फिल्म

‘मेरा नाम जोकर’ राज कपूर की ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इसके लिए उन्होंने अपना घर और स्टूडियो तक गिरवी रख दिया. फिल्म रिलीज पर फ्लॉप हो गई. बाद में ‘बॉबी’ की सफलता से उन्हें संभलने का मौका मिला.

सबको असली शैम्पेन दो

फिल्म ‘बॉबी’ के एक पार्टी सीन में नकली ड्रिंक्स दी जा रही थीं. राज कपूर को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने सीन को असली दिखाने के लिए कलाकारों को रियल शैम्पेन देने को कहा. बस शर्त यह थी कि कोई पीए नहीं.

रूस में जबरदस्त लोकप्रियता

राज कपूर रूस में किसी सुपरस्टार से कम नहीं थे. उनकी फिल्मों के लिए लंबी कतारें लगती थीं. मशहूर रूसी निर्देशक निकिता मिखेलकोव ने कहा था कि अगर राज कपूर वहां चुनाव लड़ते, तो जीत सकते थे.

सेंसरशिप पर राज कपूर की सोच

राज कपूर सरकार और सेंसरशिप को लेकर बेहद समझदार थे. उन्होंने कबीर बेदी से कहा था कि फिल्ममेकर कितना भी बड़ा क्यों न हो, सेंसरशिप को नजरअंदाज नहीं कर सकता. फिल्मों को बचाने के लिए संतुलन जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 9: रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Raj kapoor Raj Kapoor Birthday Special Raj Kapoor 100th birth anniversary
Advertisment