/newsnation/media/media_files/2025/12/14/dhurandhar-box-office-collection-day-9-ranveer-singh-akshaye-khanna-in-enter-300-crore-club-2025-12-14-10-06-59.jpg)
Photograph: (JioStudios/B6Studios)
Dhurandhar Box Office Collection Day 9: आदित्य धर की धुरंधर एक ऐसी स्पाई-एक्शन फिल्म है जो भारत की हालिया जियो-पॉलिटिकल सच्चाइयों से प्रेरित होकर एक फिक्शनल लेकिन बेहद प्रभावशाली नैरेटिव गढ़ती है. फिल्म की कहानी उस अदृश्य जंग पर रोशनी डालती है, जो सीमाओं के बाहर नहीं बल्कि सिस्टम के भीतर लड़ी जाती है. साल 1999 के IC-814 हाईजैक से लेकर संसद हमले, मुंबई आंतकी हमले और नकली करेंसी जैसे संवेदनशील मुद्दों की इतिहास में ये फिल्म दिखाती है कि कैसे देश की सुरक्षा केवल सैनिकों से नहीं, बल्कि चुपचाप बनाई गई योजनाओं, चालाक सोच और समझदारी भरे फैसलों से भी होती है.
वहीं धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर एक-एक बाद एक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. जी हां, दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने नौवें दिन भी रफ्तार कम नहीं होने दी और दर्शकों की पहेली पसंद बनी रही. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
नौवें दिन इतनी की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन करीब 53 से 55 करोड़ की कमाई की. दूसरे शनिवार की तुलना करें तो इसमें लगभग 53 से 58 प्रतिशत की ज़बरदस्त बढ़त देखने को मिली है. इसी के साथ भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 305 से 307 करोड़ तक पहुंच गया है. धुरंधर अब आदित्य धर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: 20 की उम्र में दीपिका, आलिया को टक्कर दे रहीं Dhurandhar एक्ट्रेस Sara Arjun, सादगी पर हर कोई है फिदा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us