रणबीर के लुक को देख लोगों को आई राज कपूर की याद, एक्टर की मूंछें तो हूबहू दादा जैसी दिखीं

Ranbir Kapoor Lookalike Raj Kapoor: राज कूपर फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर के लुक ने हर किसी को राज साहब की याद दिला दी. एक्टर बिल्कुल अपने दादा की तरह लुक में नजर आए.

Ranbir Kapoor Lookalike Raj Kapoor: राज कूपर फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर के लुक ने हर किसी को राज साहब की याद दिला दी. एक्टर बिल्कुल अपने दादा की तरह लुक में नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Raj Kapoor (1)

Ranbir Kapoor Lookalike Raj Kapoor

Ranbir Kapoor Lookalike Raj Kapoor: बॉलीवुड के  शोमैन कहे जाने वाले एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली तीन दिनों तक राज कूपर फिल्म फेस्टिवल (Raj Kapoor Film Festivel) आयोजित कर रही है, जिसका आज पहला दिन है और धीरे-धीरे इसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आने लगी है. इस दौरान रणबीर कपूर के लुक ने हर किसी को राज साहब की याद दिला दी. एक्टर बिल्कुल अपने दादा की तरह लुक में नजर आए.

Advertisment

रणबीर ने दिलाई राज कपूर की याद

मुंबई में आज राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न मनाया रहा है. इस इवेंट में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर-सैफ अली खान जैसे स्टार्स पहुंचे. इस दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)ने अपने दादा की याद दिला दी. एक्टर ने ब्लैक कलर का लॉन्ग कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना था. लेकिन इस ड्रेस के साथ एक्टर ने अपने दादा की तरह मूछे रखी थी. जिसे देख लोगों को राज कपूर  की याद आ गई. एक्टर पूरी तरह से अपने दादा की तरह लग रहे हैं. एक बार रणबीर कपूर ने बताया था कि वो अपने दादा की तरह ही बनना चाहते हैं.

दादा की तरह बनना चाहते हैं रणबीर

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया था कि वो अपने पिता ऋषि कपूर और दादा राज कपूर (Raja Kapoor) की तरह ही अभिनेता होने के साथ निर्देशक भी बनना चाहते हैं. एक्टर ने कहा था- ' मैं अब 42 का हो गया हूं और मेरे  दादा जी ने 24 साल में ही अपनी फिल्म का निर्देशन किया था. लेकिन मैं अभी थोड़ा झिझकता हूं, क्योंकि एक्टिंग से ज्यादा निर्देशन कठिन है.' रणबीर ने बताया था कि राज कपूर अपने काम में बेहद माहिर रहे हैं. उन्होंने निर्देशन, अभिनय, प्रोडक्शन, लेखन और एडिटिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई है. वहीं एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने जग्गा जासूस का प्रोडक्शन किया था, लेकिन  वो अब अपने काम को और बेहतर तरीके से करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- 100 Years of Raj Kapoor: राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने जूटा कपूर खानदान, रॉयल लुक में नजर आए सभी

Bollywood News in Hindi Raj kapoor Entertainment News in Hindi Entertainment News actor ranbir kapoor Raj Kapoor Latest News Raj Kapoor 100th Anniversary Ranbir Kapoor Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
Advertisment