Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है. इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली तीन दिनों तक राज कूपर फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रही है, जिसका आज पहला दिन है. इस मौके पर करीना कपूर से लेकर आलिया-रणबीर तक हर कोई फेस्टिवल पर एक खास अंदाज में नजर आ रहा है. चलिए देखते हैं, कौन-कौन सेलेब्स किस अवतार में फेस्टिवल में पहुंचे.
रणबीर-आलिया
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बेहद ही रॉयल लुक में नजर आए. रणबीर ने तो अपने दादा की तरह लुक कैरी किया था, वो ब्लैक लुक में पूरी तरह राज कपूर के जैसे लग रहे हैं. वहीं आलिया व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
करीना-सैफ अली खान
करीना (Kareena Kapoor) और सैफ (SaiF Ali Khan) भी बेहद रॉयल अंदाज में नजर आए. जहां सैफ ने ब्लैक कलर का कोट-पेंट पहना था, वहीं करीना ऑफ व्हाइट कलर के सलवार सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस के सूट में सामने से चोली की तरह डिजाइन था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. एक्ट्रेस ने इसके साथ हैली ज्वैलरी पहनी है.
रिद्धिमा-नीतू कपूर
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा (Riddhima Kapoor Sahni) अपनी मां नीतू कपूर (Neet Kapoor) के साथ नजर आईं. दोनों ने लाइट कलर का सूट पहना है, जो बेहद सिंपल है. लेकिन इस लुक में दोनों मां-बेटी जच रही हैं.
रॉयल लुक में दिखीं करिश्मा
राज कूपर फिल्म फेस्टिवल में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)के रॉयल लुक ने लोगों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गले में एक्ट्रेस ने मोतियों की माला पहनी है और बालों में बन बनाया है. एक्ट्रेस अपने पिता रणधीर कपूर और मां बबीता कपूर के साथ नजर आईं. इस दौरान करिश्मा पिता का हाथ पकड़ती दिखीं.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के पिता से लेकर भाई-फूफा तक, फैमिली के ये सदस्य हैं एक्टर, देखें पूरी लिस्ट