मौत से 4-5 दिन पहले मुकुल देव का हो गया था ऐसा हाल, निधन के 23 दिन बाद भाई राहुल ने किया रिवील

Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव के निधन पर कई तरह के कयास लगाए गए और ये भी कहा गया था कि एक्टर काफी समय से डिप्रेशन में थे. हालांकि, अब उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव के निधन पर कई तरह के कयास लगाए गए और ये भी कहा गया था कि एक्टर काफी समय से डिप्रेशन में थे. हालांकि, अब उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mukul dev rahul dev

Mukul Dev-Rahul Dev

Mukul Dev Death Reason: बॉलीवुड और टीवी एक्टर मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया था. एक्टर नके अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले जाने से बॉलिवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा था. एक्टर के बड़े भाई राहुल देव (Rahul Dev) ने भी सोशल मीडिया पर भावुक भरा पोस्ट शेयर किया था. उस दौरान मुकुल देव के निधन पर कई तरह के कयास लगाए गए और ये भी  कहा गया था कि एक्टर काफी समय से डिप्रेशन में थे. हालांकि, अब  मुकुल देव की मौत के 23 दिन बाद उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

Advertisment

इस वजह से हुई मुकुल देवन की मौत?

राहुल देव ने अपने छोटे भाई मुकुल देव को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- ' मुकुल की मौत का कारण उनकी खराब ईटिंग हैबिट्स थीं. खराब खान-पान की आदतों के कारण ही मुकुल परेशान थे. आखिरी के 4-5 दिनों में मुकुल देव ने खाना एकदम बंद कर दिया था.' हालांकि इस दौरान राहुल देव ने ये भी कहा कि 'मुकुल अकेला महसूस कर रहे थे और उनकी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी.' राहुल देव ने ये भी रिवील किया कि मुकुल राइटिंग पर फोकस करने लगे और अकेले रहने लगे थे. वो अपनी बेटी को भी याद करते थे.

इन लोगों की लगाई क्लास 

राहुल देव ने आगे उन लोगों की भी क्लास लगाई जो उनके भाई मुकुल को अनफिट और डिप्रेस कह रहे थे. एक्टर ने कहा- 'लोग कह रहे हैं कि मुकुल फिट नहीं थे, जबकि वो हाफ मैराथन दौड़ते थे. उन्होंने खुद का ध्यान रखना बंद कर दिया था और इसके कारण उनका वजन बढ़ गया था. जो लोग ये कह रहे हैं वो उसके टच में क्यों नहीं रहे. या फिर उसके फ्यूनिरल में क्यों नहीं आए. क्या वो लोग मुकुल से एक बार भी मिलने आए.फिर चाहे अस्पताल हो या फिर प्रेयर मीट. उसने कुछ दिन पहले ही 'सन ऑफ सरदार' की इंग्लैंड में शूटिंग पूरी की. सच तो ये है कि अगर आप अनफिट हो तो आपको कोई कास्ट नहीं करेगा.'

ये भी पढ़ें- मुस्लिम होकर भी इस डायरेक्टर ने पढ़ी भगवद गीता, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi rahul dev Mukul Dev मनोरंजन न्यूज Mukul Dev Death Mukul Dev died Mukul Dev Passes Away
      
Advertisment