मुस्लिम होकर भी इस डायरेक्टर ने पढ़ी भगवद गीता, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी

Muslim Director Read Bhagavad Gita: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने एक बार बताया था कि उन्होंने गीता पढ़ी और इसके बाद से उनके थॉट प्रॉसेस में क्या बदलाव आया.

Muslim Director Read Bhagavad Gita: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने एक बार बताया था कि उन्होंने गीता पढ़ी और इसके बाद से उनके थॉट प्रॉसेस में क्या बदलाव आया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
imtiaz ali

Bollywood Director

Muslim Director Read Bhagavad Gita: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर इम्तियाज अली की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो फैंस को काफी पसंद आती है. एक्टर 16 जून को अपना 54वां जन्दिन (Imtiaz Ali Birthday) मना रहे हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि इम्तियाज फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आए थे, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ ओर ही लिखा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्में नहीं,  टीवी सीरियल्स डायरेक्ट करके की थी. वहीं, एक बार उन्होंने बताया था कि भगवद गीता ने उनकी लाइफ पर गहर असर डाला है. चलिए जानते हैं इस बारे में- 

Advertisment

मुस्लिम होकर पढ़ी भगवद गीता 

मुस्लिम होकर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने भगवद गीता (Bhagavad Gita) और ऋग्वेद पर अपनी राय जाहिर करके लोगों का ध्यान खींचा था. रणवीर अल्लाहबदिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'मैंने बचपन में ही हिंदू माइथोलॉजिकल किताबें पढ़ ली थीं और इसका मेरे जीवन में काफी असर भी पड़ा है. मैं एक किताब पढ़ रहा था, जिसमें ऋग्वेद से सृष्टि के बारे में एक श्लोक था और वह उससे बहुत प्रभावित हुए. मैं इसे भूल नहीं पाया, मैं समझ गया कि इसका क्या मतलब है. भगवद गीता भी मेरे जीवन की एक महत्वपूर्ण पुस्तक रही है, यह आज भी वह पुस्तक है जिसे मैं अपनी मेज पर रखता हूं.' 

भगवद गीता ने बदली जिंदगी

इम्तियाज अली ने आगे कहा- 'गीता मेरे जीवन की एक महत्वपूर्ण किताब है. छठी कक्षा में, मैं अकेले ट्रेन से यात्रा कर रहा था और पैसे की कमी थी.  यह एकमात्र पुस्तक थी जिसे मैं रेलवे स्टेशन पर खरीद सकता था. मुझे लगा कि मेरे आस-पास के लोगों को यह अजीब लगेगा और वे आश्चर्य करेंगे कि मैं इसे क्यों पढ़ रहा हूं.  मुझे ये किताब पढ़ने के दौरान कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें 10-12 बार पढ़ना पड़ा. लेकिन इसके बाद मैं हर दिन कुछ पेज पढ़ता था. अब तो ये किताब मैं गहराई से जानता हूं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैंने ये किताब बचपन में ही पढ़ ली. इस किताब को पढ़कर मुझे लोगों को समझने में और मदद मिली. इसके अलावा मैंने और भी धार्मिक किताब पढ़ी. '

ये भी पढ़ें- कूड़े के ढेर के पास नाजुक हालत में मिली थी मासूम बच्ची, सुपरस्टार ने लिया गोद, अब राजकुमारी जैसी जी रही जिंदगी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Imtiaz Ali bhagavad gita bhagavad gita history मनोरंजन न्यूज़ imtiaz ali birthday imtiaz ali news
      
Advertisment