/newsnation/media/media_files/2025/12/21/radhika-apte-2025-12-21-16-05-13.jpg)
Radhika Apte
Radhika Apte On South Film Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘साली मोहब्बत’ और फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ को लेकर चर्चा में हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ राधिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई फिल्मों में काम किया है. इसी बीच हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
मजबूरी की वजह से करनी पड़ी फिल्में
स्क्रीन में दिव्येंदु शर्मा से बातचीत करते हुए राधिका आप्टे ने बताया कि उन्होंने कुछ साउथ इंडियन फिल्में आर्थिक मजबूरी के चलते की थीं. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ साउथ इंडियन फिल्में इसलिए कीं क्योंकि मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी. वहां भी बहुत अच्छी फिल्में बनती हैं, खासकर साउथ इंडिया में. मैं किसी एक इंडस्ट्री को जज नहीं कर रही हूं, क्योंकि हर जगह अच्छी और खराब दोनों तरह की फिल्में बनती हैं. लेकिन कुछ फिल्मों में मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.”
'मैं अकेली फीमेल थी'
राधिका ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक छोटे से कस्बे में शूटिंग के दौरान वह सेट पर अकेली महिला थीं. उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि पूरी यूनिट में मैं ही अकेली फीमेल थी. मुझसे कहा गया कि मेरे शरीर पर ज्यादा पैडिंग लगाई जाए. वो मेरे बम और ब्रेस्ट पर और पैडिंग लगाना चाहते थे. वो बार-बार कहते थे कि और पैडिंग लगाओ. उस वक्त मैं सोच रही थी कि आखिर कितनी पैडिंग? आप किसी को और कितना गोल बनाएंगे? मैंने साफ मना कर दिया. मेरे पास न कोई मैनेजर था, न एजेंट. पूरी टीम पुरुषों की थी. उस समय मुझे पहली बार समझ आया कि स्थिति कितनी असहज थी.”
ये भी पढ़ें: Nia Sharma और Urfi Javed में छिड़ी जंग? सोशल मीडिया पर खुद दिया सबूत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us