Nia Sharma और Urfi Javed में छिड़ी जंग? सोशल मीडिया पर खुद दिया सबूत

Nia Sharma Urfi Javed Clash: उर्फी जावेद और निया शर्मा अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बहस देखने को मिली है.

Nia Sharma Urfi Javed Clash: उर्फी जावेद और निया शर्मा अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बहस देखने को मिली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nia Sharma Urfi Javed

Nia Sharma Urfi Javed

Nia Sharma Urfi Javed Clash: निया शर्मा और उर्फी जावेद दोनों ही अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जल्द ही ये दोनों रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन में एक साथ नजर आने वाली हैं, जहां वो ‘मिसचीफ मेकर्स’ की भूमिका निभाएंगी. हालांकि शो शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच हुई ऑनलाइन बहस चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisment

शेयर किया ये वीडियो

दरअसल, उर्फी जावेद ने निया शर्मा, करण कुंद्रा और सनी लियोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म के वायरल गाने ‘Fa9la’ के हुक स्टेप पर डांस करते नजर आए. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “आपके लिए ला रहे हैं ढेर सारा प्यार और पैसा, सिर्फ जियो हॉटस्टार और एमटीवी ‘स्प्लिट्सविला’ पर. 9 जनवरी 2026 से.”

कमेंट सेक्शन में हुई बहस

इसी वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि क्या उर्फी और निया के बीच पहले हुआ झगड़ा अब खत्म हो गया है. इस पर उर्फी ने जवाब दिया, “नहीं, हम एक-दूसरे से नफरत करते हैं.” उर्फी के इस कमेंट पर निया शर्मा भी चुप नहीं रहीं और उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा, “प्लीज अपनी लेन में रहो.” इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

शो से पहले ड्रामा या प्रमोशन?

अब यह बहस सच में आपसी नाराजगी है या फिर शो से पहले का प्रमोशनल ड्रामा, इसका जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा. लेकिन इतना तय है कि ‘स्प्लिट्सविला’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है.

उर्फी और निया का करियर

उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस और बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आ चुकी हैं और इसके बाद लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. इसके अलावा उन्हें ‘फॉलो कर लो यार’ जैसे शो में भी देखा गया है. वहीं निया शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह ‘नागिन’ जैसे हिट शो के अलावा हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी नजर आ चुकी हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘स्प्लिट्सविला’ में दोनों की यह नोकझोंक किस मोड़ पर पहुंचती है.

ये भी पढ़ें: मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ TV पर आने के लिए थे लाखों रुपये, खुद खुलासा करते हुए बोलीं- पैसा फेंको तमाशा देखो

urfi javed Nia Sharma
Advertisment