राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में दिखाए जाने वाले ‘जुनूनी प्यार’ पर उठाए सवाल, बोलीं- 'ऑब्सेशन को रोमांस समझने की है समस्या'

Radhika Apte Slams Bollywood: राधिका आप्टे अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चाओं में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में ऑब्सेशन प्यार पर बात की है.

Radhika Apte Slams Bollywood: राधिका आप्टे अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चाओं में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में ऑब्सेशन प्यार पर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Radhika Apte (1)

Radhika Apte

Radhika Apte Slams Bollywood: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने बेबाक और सशक्त बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर राधिका अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने हिंदी सिनेमा में प्यार के नाम पर दिखाए जाने वाले जुनून, कंट्रोल और इमोशनल अब्यूज पर खुलकर बात की है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

क्या बोलीं राधिका आप्टे?

HT को दिए एक इंटरव्यू में राधिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘साली मोहब्बत’ के बारे में बात करते हुए हिंदी फिल्मों में दिखाए जाने वाले ऑब्सेसिव लव पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मेरे किरदार का इमोशनल ब्रेकडाउन किसी रोमांटिक प्यार की वजह से नहीं, बल्कि लंबे समय से हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव का नतीजा है. लोग अक्सर इसे प्यार समझ लेते हैं और यही सबसे बड़ी समस्या है.” राधिका ने आगे कहा कि फिल्म में दिखाया गया व्यवहार पैशनेट लव नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं इसे किसी और के लिए जुनूनी प्यार के तौर पर नहीं देखती. हमें देखने का नजरिया बदलने की जरूरत है. मेरे किरदार के साथ जो कुछ भी होता है, वह बार-बार हो रहे गलत व्यवहार की वजह से होता है.”

जुनूनी प्यार पर क्या कहा?

एक्ट्रेस ने कहा, “हमारी संस्कृति में ऑब्सेशन को प्यार समझ लिया जाता है, जबकि ऑब्सेशन कभी प्यार या रोमांस नहीं हो सकता. जब कोई व्यक्ति बार-बार अपनी खुशी से समझौता करता है, तो उसे प्यार नहीं कहा जा सकता.” उन्होंने आगे जोड़ा, “सदियों से हमें यह सिखाया गया है कि पति या परिवार की हर बात मानना ही प्यार है, लेकिन यह सोच गलत है. किसी और के लिए अपनी खुशी कुर्बान करना प्यार नहीं, बल्कि कंट्रोलिंग बिहेवियर है. मैं इस सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हूं और इसे प्यार कहे जाने से थक चुकी हूं.”

‘साली मोहब्बत’ में कौन-कौन नजर आएगा?

‘साली मोहब्बत’ एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब महिला की जिंदगी में अचानक दो मौतें हो जाती हैं, जिसके बाद उसकी साधारण जिंदगी जटिल मोड़ ले लेती है. इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप और सौरसेनी मैत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन टिस्का चोपड़ा ने किया है.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना को मिल रही लाइमलाइट पर आया 'धुरंधर' एक्टर का रिएक्शन, बोले- ‘रणवीर सिंह के साथ गलत हुआ’

Radhika Apte Saali Mohabbat
Advertisment