/newsnation/media/media_files/2026/01/06/ranveer-singh-akshay-khanna-2026-01-06-17-50-28.jpg)
Ranveer Singh Akshay Khanna
Ranveer Singh Akshay Khanna: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म में जहां रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए, वहीं अक्षय खन्ना ने अपने दमदार अभिनय और डांस से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया. कई लोगों का मानना है कि फिल्म की पूरी लाइमलाइट अक्षय खन्ना ले गए. इसी बीच फिल्म में काम कर चुके एक्टर नवीन कौशिक ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ अपने काम करने के अनुभव साझा किए हैं.
सेट पर रणवीर और अक्षय का अलग-अलग अंदाज
नवीन कौशिक ने बताया, “रणवीर सिंह सेट पर हमें दोस्तों की तरह ट्रीट करते थे. वह सभी से खुलकर बात करते थे और काफी एनर्जेटिक रहते थे. वहीं अक्षय खन्ना थोड़ा दूरी बनाकर रखते थे. इसकी वजह यह थी कि वह अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए थे.” उन्होंने आगे कहा कि ऑन-स्क्रीन गैंग की डायनामिक्स असल जिंदगी में भी दिखाई देती थी. नविन ने कहा, “सारे गैंग मेंबर्स साथ बैठकर हंसी-मजाक करते थे, लेकिन रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना अक्सर अलग बैठते थे. शूटिंग के दौरान भी यही माहौल रहा.”
अपने जोन में रहते थे अक्षय खन्ना
नवीन ने कहा, “अगर हम अक्षय सर से बात करने जाते थे तो वह बहुत अच्छे से पेश आते थे. लेकिन बातचीत खत्म होते ही वह वापस अपने जोन में चले जाते थे. पता नहीं यह मेथड एक्टिंग थी या उनके किरदार का असर, लेकिन वह शांत रहते थे, ऑब्जर्व करते थे और थोड़े अनप्रिडिक्टेबल थे. रियल लाइफ में भी वह ऐसे ही हैं, सेट पर दूरी बनाकर सिर्फ अपने किरदार पर फोकस करते थे.”
रणवीर सिंह एनर्जी से भरपूर
रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए नवीन ने कहा, “रणवीर सिंह अपने किरदार हमजा से बिल्कुल अलग हैं. वह बेहद एनर्जेटिक हैं और सेट पर मौजूद हर इंसान से मिलते हैं. उन्हें खाली बैठना पसंद नहीं है. जैसे ही डायरेक्टर ‘कट’ बोलते थे, वह तुरंत किरदार से बाहर आ जाते थे.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि रणवीर में किसी बड़े स्टार जैसा घमंड नहीं था. नविन ने कहा, “वह बच्चों की तरह चीजें जानने के लिए उत्सुक रहते थे और उनके कोई स्टार वाले नखरे नहीं थे.”
‘रणवीर के साथ थोड़ा अन्याय हुआ’
अक्षय खन्ना की तारीफ करने के साथ-साथ नवीन कौशिक ने यह भी कहा कि रणवीर सिंह के काम को कम आंका गया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रणवीर के साथ थोड़ा गलत हुआ है. इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय सर ने एक आइकॉनिक किरदार निभाया है, जो सालों तक याद रखा जाएगा. लेकिन रणवीर ने भी बेहतरीन काम किया है.”
उन्होंने बताया कि रणवीर ने जानबूझकर अपने किरदार को अंडरप्ले किया. “आवाज में बदलाव करना, अपनी असल जिंदगी की एनर्जी को साइड में रखकर हमजा का किरदार निभाना आसान नहीं था. उनका किरदार अटेंशन नहीं चाहता था. अगर रणवीर चाहते तो खुद पर फोकस खींच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह एक कॉन्फिडेंट और सिक्योर एक्टर की निशानी है.” नवीन के मुताबिक, “रणवीर अपने किरदार के प्रति ईमानदार रहे और उन्होंने दूसरों को भी शाइन करने का मौका दिया.”
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के मेकर्स पर फूटा अशनूर कौर का गुस्सा, इन हरकतों की खोल डाली पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us