Race 4 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से होगा सैफ अली खान का सामना, फिल्म की कहानी को लेकर राइटर ने कही ये बात

Race 4: रेस 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. राइटर शिराज अहमद ने फिल्म की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि कास्टिंग लगभग पुरी हो गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Race 4

Race 4

Race 4: फिल्म रेस और रेस 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. हालांकि इसके तीसरे पार्ट यानी रेस 3 (Race 3) काफी बेहतरीन नहीं रही थी. फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रिप्लेस कर दिया गया था और उनकी जगह सलमान खान (Salman Khan) ने ले ली थी. वहीं अब रेस 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. फिल्म के राइटर शिराज अहमद (Shiraz Ahmed) ने बताया है कि फिल्म की कास्टिंग लगभग पुरी हो गई. तो चलिए जानते हैं, इस बार फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर-

Advertisment

कैसी होगी रेस 4 की कहानी

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शिराज अहमद ने बताया कि 'रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग लगभग पुरी हो गई है. फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का नाम का मीडिया में पहले ही सामने आ गया है. वहीं बाकी की कास्ट का ऐलान सही समय आने पर कर दिया जाएगा.' अहमद ने फिल्म की कहानी को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा- 'रेस 4 के लिए हम रेस 1 और रेस 2 के किरदार और कहानी को आगे लेकर जाएंगे.' 

रेस 3 को लेकर झेली आलोचना

रेस 3 को लेकर शिराज अहमद ने कहा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉस मिला था, लेकिन इसने कई आलोचना भी झेली. रेस 3 को हमने रेस की फ्रेंचाइजी से थोड़ा अलग कतर दिया था. अगर ये सिर्फ सलमान (Salman Khan) की फिल्म होती तो फैंस एंजॉय करते, लेकिन इसमें रेस का नाम जुड़ा था तो लोगों की उम्मीदें कुछ और थी. अब हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं जो शायद फैंस को पसंद आ जाए. बता दें, ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था. दोनों मूवीज में सैफ अली खान हीरो थे. पहले पार्ट में विलेन अक्षय खन्ना बने थे, तो दूसरी में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल किया था.

ये भी पढ़ें- राहा ने सबसे पहले बोला था ये शब्द! आलिया भट्ट के खुलासे से जल-भुन जाएंगे रणबीर कपूर

Film Race 4 siddharth malhotra Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi Entertainment News Race 4
      
Advertisment