राहा ने सबसे पहले बोला था ये शब्द! आलिया भट्ट के खुलासे से जल-भुन जाएंगे रणबीर कपूर

Alia Bhatt on Raha Kapoor: आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कि उस पहली किक के बारे में बताया जो उन्होंने तब महसूस की थी जब वो प्रेग्नेंट थीं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Alia

Alia Bhatt on Raha Kpoor

Alia Bhatt on Raha Kapoor: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा इतनी ज्यादा क्यूट है कि जब भी वो कैमरे के सामने आती हैं तो उनके चेहरे से नजरें हटाने मुश्किल हो जाता है. राहा कपूर इस साल नवंबर में 2 साल की हो जाएंगी. अब आलिया ने हाल ही में अपनी लाइफ के तीन कीमती मोमेंट्स के बारे में बताया, जिनमें से एक बेटी राहा से जुड़ा है. आलिया ने राहा कि उस पहली किक (Raha Kapoor First Kick) के बारे में बताया जो उन्होंने तब महसूस की थी जब वो प्रेग्नेंट थीं.

Advertisment

'मुझे अचानक पेट में कुछ महसूस हुआ'

Allure के साथ आलिया ने अपनी लाइफ के  तीन कीमती मोमेंट्स के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'पहला मोमेंट वो था जब राहा ने पहली बार मुझे टमी के अंदर किक किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे पहली बार ये महसूस हुआ था. मुझे याद है मैं अपनी फिल्म 'हार्ट फ स्टोन' की शूटिंग कर रही थी. मैं पुर्तगाल में थी." अगले दिन भी मुझे शूटिंग करनी थी तो मैं जल्दी सोने चली गई. बेड पर लेटी थी और कुछ वीडियो देख रही थी. मुझे अचानक पेट में कुछ महसूस हुआ. मैंने सोचा कि मैं तो ऐसा कुछ नहीं देख रही हूं जो मुझे पेट में अजीब महसूस हो. फिर मुझे पता चला कि ये मेरे बेबी ने किक किया है मैं शॉक से ज्यादा एक्साइटेड थी और पूरी रात दोबारा बेबी किक का इंतजार करती रही.'

राहा ने पहले मम्मी बोला या पापा

आलिया ने बताया कि राहा ने सबसे पहले मम्मा बोला था. एक्ट्रेस ने कहा- 'रणबीर के साथ मेरी बहस बोती रहती थी कि राहा पहले मम्मी बोलेगी या पापा. फिर राहा ने पहले मम्मा बोला और मैंने तुरंद फोन निकाला और रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. मैं उससे कहां दोबारा बोले तो फिर उसने कहा मम्मा, मम्मा और मैंने उस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लिया. तो अगर किसी को  प्रूफ चाहिए की राहा ने पहले क्या बोलो तो में दिखा सकती हैं. वो मेरे लिए सबसे खास पल था. हम सब खुश हो गए.'

ये भी पढ़ें- ‘मुझे गलत तरीके से छुआ…’ बॉलीवुड हसीना ने सुपरस्टार पर लगाया इल्जाम

Entertainment News in Hindi Raha Kapoor Alia Bhatt Daughter alia bhatt daughter raha Alia Bhatt Alia Bhatt video
      
Advertisment