Bollywood Actor Love Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी लव स्टोरी बेहद ही शानदार रही हैं. बेहद कम देखना को मिलता है कि कोई स्टार इंडस्ट्री में आने से पहले शादी शुदा हो. लेकिन आज हम जिस एक्टर की बाद करने जा रहे हैं, उन्होंने अपना फिल्मी करियर स्टार्ट करने से पहले शादी कर ली थी. ये एक्टर लाखों दिलों की धड़कन बनने से पहले, एक पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट टीचर थे और अपनी ही स्टूडेंट को दिल दे बैठे थे. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर और उनकी लव स्टोरी के बारे में-
Advertisment
पहले टीचर था ये एक्टर
हम बात कर रहे हैं, सबके दिलों में मेडी बनकर राज करने वाले आर माधवन (R Madhavan) की. जिन्होंने साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत की थी और सबसे पहले इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' में नजर आए थे. उनकी पहले इंडियन फिल्म कन्नड़ भाषा में थी जिसका नाम 'शांति शांति शांति' था. वहीं, एक्टर का पहचान मणि रत्नम की 'अलाई पयुथे' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने कार्तिक वरदराजन का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टिंग से पहले उन्होंने एक टीचर नौकरी की है. साल 1991 में माधवन पर्सनैलिटी डेवलपमेंड की क्लासेस लिया करता था. जहां उनकी मुलाकात अपनी पत्नी सरिता से हुई थी.
माधवन की लव स्टोरी उनके पर्सनैलिटी डेवलपमेंड की क्लास के दौरान हुई. सरिता बिरजे भी उनसे क्लास लेने आया करती थी और वो एयरलाइन सेक्टर में करियर बनाना चाहती थीं. जब सरिता की पहली नौकरी लगी तब उन्होंने माधवन को शुक्रिया कहने के लिए एक डिनर टेबल बुक किया था. इस डिनर के बाद ही टीचर और स्टूडेंट के बीच रिश्ता दोस्ती में बदल गया. धीरे- धीरे फिर कपल एक दूसरे को डेट करने लगने और आठ साल बाद इन्होंने शादी की. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में माधवन ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तब वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में थे. बता दें, साल 1999 में आर. माधवन और सरिता ने ट्रेडिशनल तमिल रिचुअल में शादी की थी.