ब्रिटिश रॉयल आर्मी में काम कर चुके हैं ये एक्टर, प्लेन उड़ाने में भी हैं माहिर

​Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में जो एक्टर नहीं, बल्कि आर्मी में जाना चाहता था. तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

​Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में जो एक्टर नहीं, बल्कि आर्मी में जाना चाहता था. तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
R Madhavan birthday special actor has worked in British Royal Army and is also an expert in flying planes

​Birthday Special: सिनेमा के जाने माने एक्टर आर माधवन का आज 55वां जन्मदिन है. आर माधवन ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं उनके लिए फैंस ने अपने दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है. फिल्म 'थ्री ईडियट्स', 'रहना है तेरे दिल में', 'तनु वेड्स मनु' और कई फिल्मों में आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की है. तो चलिए आज एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisment

सिनेमा में नहीं आर्मी में जानना चाहते थे माधवन 

आर माधवन ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में एक टीवी सीरीज से की थी. अपने 30 साल के करियर में आर माधवन ने 86 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन अआप्को जानकार हैरानी होगी कि माधवन आर्मी में जानना चाहते थे और वो ब्रिटिश आर्मी संग काम भी कर चुके हैं. जी हां, 22 साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ एनसीसी केडिट्स की लिस्ट में शामिल किया गया था.

​ब्रिटिश आर्मी संग किया काम ​

उनकी इस उपलब्धि के चलते उन्हें 7 अन्य एनसीसी कैडेट्स के साथ इंग्लैड भी भेजा गया था. इस यात्रा के दौरान उनकी ट्रेनिंग ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ हुई थी. साथ ही उन्हें स्कूलिंग के लिए जमशेदपुर (Jamshedpur) के डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल (DBMS English School) में पढ़ने के लिए भेजा गया.

अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद महाराष्ट्र में मौजूद कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज (Rajaram College) से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन करने के बाद आर माधवन ने मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में अपने पोस्ट ग्रेजुएशन को कंपलीट किया.

सिनेमा में बनाया करियर​

इसके बाद माधवन ने मॉडलिंग और सिनेमा में अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. 1993 में आई टीवी सीरीज यूले लव स्टोरीज में आर माधवन पहली बार स्क्रीन पर नजर आए थे. वहीं आज एक्टर हर किसी के दिल पर राज करते हैं. 

ये भी पढ़ें: सिरकटे भूत का खौफ देख हलक से नहीं उतरेगा पानी, लोगों को मारकर करता है खोपड़ियां गायब, बेहद डरावनी है ये कहानी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi R. Madhavan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें R madhavan movie actor r madhavan r madhavan birthday R Madhavan news
      
Advertisment