Pushpa 2: The Rule OTT Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और जबरदस्त ओपनिंग की थी. वहीं, एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब पुष्पा 2 के फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी ये फिल्म घर बैठकर देखना चाहते हैं तो नए साल पर आपको तोहफा मिलने जा रहा है. चलिए जानते हैं 'पुष्पा 2' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
किस OTT पर रिलीज होगी पुष्पा 2
मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने खरीदे हैं. मेकर्स ने लगभग 275 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को ये राइट्स बेचे हैं. वहीं, अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें तेज हो गई हैं. मेकर्स नए साल के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. ऐसे में फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए साल के मौके पर नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
क्या है 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट
मालूम हो कि, कोई भी फिल्म रिलीज के बाद उसे ओटीटी पर 40 से 50 दिन के बाद स्ट्रीम की जाती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पुष्पा 2 नए साल के मौके पर यानी 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वहीं GQ की रिपोर्ट की मानें तो फैंस 15 से 30 जनवरी के बीच घर बैठकर पुष्पा 2 देख सकते हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना होगा कि फिल्म 9 जनवरी को ओटीटी पर दस्तक देगी कि नहीं, या फिर लोगों के इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल इन सेलेब्स ने खोए अपने करीबी, कांच की तरह बिखरे परिवार