'पुष्पा 2' के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में दबा मासूम बच्चा

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड्स पर पहुंचे थे. जहां लोगों के बीच भगदड़ मच गई.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पुष्पा 2

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है.  हाल ही में एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड्स पर पहुंचे थे. यहां उन्हें देखने के लिए फैंस की बड़ी भीड़ जमा हो गई थी.   एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. वहां से एक वीडियो भी सामने आई है. जहां पर एक बच्चा  बेसुध हालत में नजर आ रहा है. पुलिस उसे होश में लाने की कोशिश कर रही है.

Advertisment

पुलिस ने की लाठी चार्ज

हैदराबाद के संध्या थियेटर से बुधवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. खबर थी कि इस थियेटर में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को देखने आने वाले हैं. ऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थियेटर के बाहर पहुंच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा.

लोगों के बीच मची भगदड़

इसी भीड़ से मिलने अल्लू अर्जुन अंत में पहुंचे. एक्टर को देखने के लोग भागे और भगदड़ मच गई. हैदराबाद से सामने आई वीडियो में ढेरों लोगों की भीड़ को अल्लू की गाड़ी के चारों तरफ जमा हुए देखा जा सकता है.

फिल्म के टाइम को लेकर जताई आपत्ति

फिल्म काफी टाइम से सुर्खियों में है. वहीं अब फिल्म के शोज की टाइमिंग पर आपत्ति जताई गई है. सुबह 3 बजे 'पुष्पा 2' के शो हैदराबाद के सिनेमाघरों में रखे गए हैं. इस बात से नाराज होकर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बेंगलुरू डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को लेटर लिखा.

मूवी के टिकट पर विवाद

एसोसिएशन का कहना है कि कानून के मुताबिक, कोई भी फिल्म सुबह 6 बजे से पहले थियेटर में नहीं दिखाई जा सकती. फिर भी सिनेमाघरों में 'पुष्पा 2' के शोज सुबह 3 बजे के लिए रखे गए हैं. साथ ही फिल्म के टिकट के दाम को लेकर भी नाराजगी जताई गई है. मूवी के टिकट का दाम 500, 1000 और 1500 रुपये है. एसोसिएशन का कहना है कि ये दाम भी कानून के खिलाफ हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ आवश्यक एक्शन लिया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की सिक्योरिटी में हुई बड़ी चूक, शूटिंग साइट पर घुसा बिश्नोई का गुर्गा, दी ये धमकी

 

Pushpa 2 Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi pushpa 2 tickets Allu Arjun Pushpa 2 Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज
      
Advertisment