सलमान खान की सिक्योरिटी में हुई बड़ी चूक, शूटिंग साइट पर घुसा बिश्नोई का गुर्गा, दी ये धमकी

सलमान खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. एक्टर की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स जबरदस्ती घुस आया. दरअसल, एक्टर की सिक्योरिटी में बड़ी चूक हुई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान खान

सलमान खान

सलमान खान को पिछले कई टाइम से लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही है. हाल ही में उनकी शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस गया है. हालांकि पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह उन्हें धमकाने लगा. पूछताछ करने पर शख्स ने  बिश्नोई का नाम लिया. हालांकि जब ये शख्स वहां पहुंचा तो भाईजान शूटिंग साइट पर मौजूद नहीं थे.

Advertisment

बिश्नोई का लिया नाम 

पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- 'बिश्नोई को बोलूं क्या.' रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की इसी साल 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

वाई प्लस सिक्योरिटी मिली

एक्टर को पहले से ही वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है और उस सिक्योरिटी के और एक और घेरे को बढ़ा दिया गया था. ऐसा लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद हुआ. जो सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. हालांकि एक्टर के घर के बाहर कई महीने पहले फायरिंग भी हुई थी.

धमकियों के बीच जारी काम 

हालांकि धमकियों के बीच एक्टर लगातार अपना काम जारी रखे हुए है. जहां पहले वे टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग पर लौटे थे, तो वहीं उन्होंने सिंघम अगेन के लिए कैमियो भी शूट किया था. इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग भी जारी रखी है.

ये भी पढ़ें-  एक-दूजे के हुए नागा-शोभिता, देखें कपल की ड्रीमी वेडिंग पिक्चर्स

क्या है विवाद

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच काला हिरण शिकार को लेकर विवाद है. बिश्नोई ने एक्टर पर आरोप लगाया हुआ है कि अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने उस काले हिरण का शिकार किया था जिसे बिश्नोई समाज पूजता है. लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार कहा है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले तो वो उन्हें माफ कर देगा. 

ये भी पढ़ें-  सामंथा या शोभिता? नागा की दोनों दुल्हन में कौन दिखी सबसे खूबसूरत

ये भी पढ़ें- जब पर्दे पर साड़ी पहने दिखे ये सितारे, लुक देखकर भौचक्के रह गए लोग

 

 

Gangster Lawrence Bishnoi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Lawrence Bishnoi news Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज salman khan security tightened Salman Khan baba siddiqui salman khan Lawrence Bishnoi Bollywood News Salman Khan security
      
Advertisment