सामंथा या शोभिता? नागा की दोनों दुल्हन में कौन दिखी सबसे खूबसूरत

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने आज तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं. हाल ही में कपल की शादी की पहली फोटो सामने आई है. दोनों की शादी हैदराबाद में हो रही है.

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने आज तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं. हाल ही में कपल की शादी की पहली फोटो सामने आई है. दोनों की शादी हैदराबाद में हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सामंथा या शोभिता

सामंथा- शोभिता

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी 4 दिसंबर, को हैदराबाद में परिवार ग्रैंड लेकिन ट्रेडिशनल वेडिंग नागा के पिता नागार्जुन अक्किनेनी के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है. जहां पर कई तेलुगु फिल्म उघोग, राजनेताओं और सेलेब्स मौजूद है. दोनों की शादी हिंदू परंपराओं के अनुसार रात 8:15 बजे शुरु हो गई थी. वहीं अब दोनों की फोटो सामने आ रही है. जिसमें शोभिता पारंपरिक कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है. वहीं नागा चैतन्य  अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव का सफेद पांचा पहने नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

ये सेलेब्स पहुंचेंगे शादी के लिए 

अन्नपूर्णा स्टूडियो के बाहर चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण स्पॉट हुए हैं. अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के बाद नागा चैतन्य और शोभिता को बधाई देने पहुंचेंगे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और एसएस राजामौली किसी भी वक्त कपल को आशीर्वाद देने अन्नपूर्णा स्टूडियो पहुंच सकते हैं.

सामंथा ने पहनी थी ये साड़ी 

बता दें कि नागा की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु के साथ 2017 में हुई थी. दोनों शादी के चार साल बाद ही 2021 में अलग हो गए थे. आइए आपको बताते हैं कि सामंथा और शोभिता में से कौन अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लग रही थी.  सामंथा ने अपनी शादी के दिन होने वाले पति नागा चैतन्य की दादी की साड़ी पहनी थी. दादी सास की ये साड़ी उन्हें नागा के परिवार की तरफ से शादी के जोड़े के रूप में गिफ्ट की गई थी.

दादी सास की पहनी साड़ी

सामंथा की ये साड़ी नागा की दादी डी राजेश्वरी से मिली हुई आईवरी कांजीवरम सिल्क साड़ी थी, जो काफी खास और खूबसूरत थी. वहीं, इस साड़ी को सामंथा ने सब्यासाची के महरुन और गोल्डन कलर के जरी वर्क वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया. सामंथा का ये ब्राइडल लुक आज भी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है. बात करें जूलरी की तो सामंथा ने अपने वेडिंग डे लिए टेंपल जूलरी को चुना. एक्ट्रेस ने रूबी लगे नेकलेस के साथ मैचिंग माथा पट्टी, कमरबंद और बाल की एसेसरी को कैरी किया था.

शोभिता दिखी ऐसे लुक में 

वहीं शोभिता की बात करें तो पारंपरिक कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है. दोनों ही अपनी शादी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. वहीं फैंस के मुताबिक सामंथा ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. 

ये भी पढ़ें- जब पर्दे पर साड़ी पहने दिखे ये सितारे, लुक देखकर भौचक्के रह गए लोग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News latest bollywood news in hindi Samantha Ruth Prabhu हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding samantha ruth prabhu wedding photo
      
Advertisment