/newsnation/media/media_files/2025/10/31/pushkar-mela-girl-suman-kalbeliya-video-viral-after-kumbh-ki-monalisa-video-viral-on-social-media-2025-10-31-13-07-59.jpg)
Pushkar Mela Viral Girl
Pushkar Monalisa Suman Kalbeliya Video Viral: राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेले में इस बार ऊंट, चूड़ियां और चादरों से ज्यादा चर्चा एक मुस्कान की हो रही है. ये मुस्कान किसी फिल्म स्टार की नहीं, बल्कि सुमन कालबेलिया नाम की एक महिला की है, जिनकी नागिन जैसी आंखें और पारंपरिक राजस्थानी लिबास ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां, प्रयागराज के कुंभ मेले में वायरल हुई 'कुंभ की मोनालिसा' के बाद अब इंटरनेट पर हर कोई 'पुष्कर की मोनालिसा' की बातें कर रहा है. तो चलिए हम आपको इस वायरल गर्ल के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
मेले से सोशल मीडिया तक छाई सुमन की मुस्कान
सुमन कालबेलिया का वीडियो पुष्कर मेले के दौरान शूट किया गया था. इसमें वह पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में नजर आ रहीं हैं, सिर पर लाल चुनरी, चांदी के आभूषणों की खनक और चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान. वीडियो में वो मस्तीभरे अंदाज में 500 रुपये की माला बेचती दिखती हैं. उनकी सादगी, आत्मविश्वास और मोहक मुस्कान ने हर देखने वाले को दीवाना बना दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लाखों व्यूज बटोर चुका है और सुमन देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गईं.
‘राजस्थान की नागिन’ और ‘पुष्कर की मोनालिसा’
यूजर्स सुमन की तुलना कुंभ मेले में चर्चित हुई मोनालिसा से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पहले कुंभ की मोनालिसा ने दिल जीता, अब पुष्कर की सुमन ने आग लगा दी.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'इनकी आंखों में ऐसा जादू है, जिसे देख नजरें हटाना मुश्किल है.' उनकी आंखों में वही कशिश है, जो मोनालिसा की मुस्कान में महसूस होती है. इसी वजह से लोग अब उन्हें प्यार से ‘पुष्कर की नागिन’ और ‘राजस्थान की मोनालिसा’ कहकर बुला रहे हैं.
कालबेलिया परंपरा की प्रतिनिधि
सुमन राजस्थान की पारंपरिक कालबेलिया जनजाति से संबंध रखती हैं. वो समुदाय जो अपनी नृत्यकला, संगीत और रंगीन लाइफस्टाइल के लिए फेमस है. सुमन कहती हैं, 'अगर मेरी आंखों और मुस्कान से राजस्थान की संस्कृति को नई पहचान मिलती है, तो ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में अमाल और मालती की लड़ाई में तान्या मित्तल ने उठाया फायदा, ऐसे लगाई तिल्ली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us