सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसमें डेढ़ महीने के कुत्ते के बच्चे का रेप हुआ है. उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है. लोगों की हैवानियत की वजह से उसके ऑर्गन्स पर काफी गहरा असर पड़ा है. जिसकी वजह से वो दर्द से चिल्ला रहा है. वहीं टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने मुंबई के नायगांव उपनगर से बचाया है. इसी के साथ उन्होंने न्याय की गुहार भी लगाई है.
एफआईआर के बाद छोड़ दिया शख्स
एक्ट्रेस ने बताया कि जिस शख्स ने पपी का रेप किया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वहीं बाद में उसे जमानत मिल गई थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उस पपी के साथ दरिंदगी हुई और अब उस पपी के लिए न्याय मांग रही है. उन्होंने खुलासा किया कि नायगांव के तिवारी गांव इलाके में डेढ़ साल के पपी के साथ बार-बार बलात्कार किया गया. उन्होंने कहा, "हमने एफआईआर दर्ज की, पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. अब हम इंतजार कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि हमें इस पपी के लिए न्याय कैसे मिलेगा."
एक्ट्रेस ने पूछे सवाल
पपी की हालत बताते हुए और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए जया ने लिखा- वो कहते हैं कि रेप इसलिए होता है क्योंकि महिलाएं रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं. लेकिन एक बेबी क्या रिवील करता है? एक फीमेल डॉग क्या रिवील करेगी? क्या वो अपनी मासूमियत सामने नहीं लाती . जब वो अपनी पूंछ उठाकर आपको ग्रीट करती है? फिर मेल पपी के बारे में ख्याल है, या फिर एक बेबी बॉय? इस देश में कौन सुरक्षित है? क्या सेफ्टी सिर्फ पॉलिटिशियन या बड़े एक्टर्स के लिए रिजर्व की गई है? जबकि हम सब को जूझने और क्यों का जवाब पता कर पाने के लिए छोड़ दिया गया है?
शिबानी दांडेकर ने दिया रिएक्शन
सोचो, महसूस करो, और बोलना शुरू करो. बदलाव तभी शुरू होता है जब हर चीज को जस्टिफाई करना बंद कर देते हैं. एक्ट्रेस के अलावा शिबानी दांडेकर ने भी वीडियो के बाद इस पर रिएक्शन दिया और पपी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि वो उसे एक सुरक्षित प्यार भरा खोजने में मदद करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स को लेकर AP Dhillon ने दिया ऐसा बयान, सुनकर होंगे हैरान