IPL 2025: प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स को लेकर AP Dhillon ने दिया ऐसा बयान, सुनकर होंगे हैरान

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हाल में हुआ था. इसी बीच एपी ढिल्लों ने प्रीति जिंटा को पंजाब किंग्स को जिताने के लिए एक सलाह दी है. वहीं हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर भी कमेंट किया था.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हाल में हुआ था. इसी बीच एपी ढिल्लों ने प्रीति जिंटा को पंजाब किंग्स को जिताने के लिए एक सलाह दी है. वहीं हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर भी कमेंट किया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रीति जिंटा-AP Dhillon

प्रीति जिंटा-AP Dhillon

IPL 2025: एपी ढिल्लों इन दिनों दिलजीत दोसांझ की तरह भारत में कई सारे कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर कमेंट किया था. जिसके बाद अब उन्होंने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिती जिंटा को भी पंजाब किंग्स जिताने के लिए एक सलाह दी है. वहीं आईपीएल के टाइम किंग्स इलेवन पंजाब ने काफी बढ़िआ परफॉर्म किया है, लेकिन इन सब चीजों के बाद भी लास्ट 17 सीजन में टीम एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई. 

Advertisment

पंजाब किंग्स से करते प्यार

हर कोई पंजाब किंग्स के जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसी बीच सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और बताया कि वो उससे कितना ज्यादा प्यार करते हैं. एपी ढिल्लों ने बताया कि वो पंजाब की टीम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

गेम दिल से नहीं दिमाग से खेलते 

वहीं टीम उस टाइम बिल्कुल भी अच्छा परफॉर्म नहीं करती. जब उसे जरूरत होती है. उन्होंने कहा, ये गेम दिल से खेलते हैं, दिमाग से नहीं. ये पंजाब वाले. अगर दिमाग से खेलें तो गेम तभी जीत जाएं. टीम के इमोशनल एप्रोच का असर इसके प्रदर्शन पर भी पड़ता है.

प्रिति जिंटा को दी सलाह

बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. वहीं साल 2014 में वो फाइनल में भी पहुंचे थे. जो कि काफी ज्यादा अच्छा था. हालांकि तब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली थी. अब 2025 में आईपीएल नीलामी में मालिकों ने कई बड़े नामों को खरीदा है. 

भारत में अभी संकट आ जाएगा

सिंगर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ पर भी टिकट सोल्ड आउट बताने पर तंज कसा था. उन्होंने बताया कि कैसे जो सिंगर होते हैं वो पहले ही टिकट बेच देते हैं. इसके बाद फैंस को उन्हें बढ़ी हुई प्राइस पर उनसे खरीदना पड़ता है. उन्होंने इसके बाद कहा, 'भारत में अभी संकट आ जाएगा अगर इसी हिसाब से चलता रहेगा. कलाकार अपने ही फैंस के साथ अन्याय कर रहे हैं और दिखाते हैं कि 15 सेकंड में शो हाउसफुल हो गए. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है.'

ये भी पढ़ें- रियल ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी सलमान खान को मिली बेवफाई, छोड़कर चली गई महबूबा

Entertainment News in Hindi IPL 2025 punjab-kings latest IPL news AP Dhillon AP Dhillon controversy latest ipl news in hindi ipl news updates singer AP Dhillon ipl news in hindi updates मनोरंजन न्यूज़ Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy
      
Advertisment