Punjabi Singer Death: फेमस पंजाबी सिंगर का हुआ निधन, 11 दिन पहले एक्सीडेंट के बाद आया था हार्ट अटैक

Punjabi Singer Death: पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर का निधन हो गया है. महज 35 साल की उम्र में ये सिंगर इस दुनिया को छोड़कर चले गए.

Punjabi Singer Death: पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर का निधन हो गया है. महज 35 साल की उम्र में ये सिंगर इस दुनिया को छोड़कर चले गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rajvir jawanda

rajvir jawanda Photograph: (rajvir jawanda Instagram)

Punjabi Singer Death: पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है. 35 साल के फेमस सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) का निधन हो गया है. 11 दिन पहले ही हिमाचल में सिंगर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे.  जिसके बाद अस्पताल में उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी और बुधवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. राजवीर जवंदा के चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisment

शिमला जाते समय हुआ हादसा

 दरअसल, राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda)27 सितंबर को बाइक से हिमाचल प्रदेश के शिमला जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में बद्दी के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक गाड़ी के सामने आने की वजह से उनका  बाइक से नियंत्रण खो गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत सोलन के पास मौजूद अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थी. इसके अलावा ये खबर भी सामने आई है कि सिंगर को अस्पताल में हार्ट अटैक भी आया था. 

एक्टिंग में भी आजमाया हाथ

वहीं, हार्ट अटैक के बाद राजवीर को पंजाब के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में रहने के बाद भी राजवीर जवंदा की हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा थी, जिसके बाद 8 अक्टूबर को वो इस दुनिया को छोड़ चले गए. राजवीर जवंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने 'सरनेग', 'कमला', 'मेरा दिल' और 'सरदारी' जैसे गानों से लोगों का दिल जीता है. लोग उनके गानों को सुनना बेहद पसंद करते हैं. वहीं, सिंगिंग के अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. उन्हें  'जिंद जान', 'मिंडो तसीलदारनी' और 'काका जी' जैसी मूवीज में देखा गया है. 

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह, पवन या खेसारी लाल कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर? बिहार चुनाव से पहले जान ले तीनों की नेटवर्थ

Bollywood News in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rajvir Jawanda Death Rajvir Jawanda Road Accident Punjabi Singer Rajvir Jawanda Rajvir Jawanda Punjabi Singer Death
Advertisment