/newsnation/media/media_files/2025/01/31/m0vqK2h7nLDyoB03nBma.jpg)
Raftaar-Manraj (Image Source- X)
Raftaar-Manraj Married: Raftaar-Manraj Married: रैपर रफ्तार अपनी गर्लफ्रेंड मनराज जवंदा संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. फैंस अपने फेवरेट सिंगर को शादी की बधाई दे रहे हैं. रफ्तार ने अभी तक अपनी दूसरी शादी की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. लेकिन शादी से पहले उनकी हल्दी-मेहंदी और संगीत से लेकर सभी इवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
साउथ इंडियन दूल्हा बने रफ्तार
रैपर रफ्तार ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है. जहां रफ्तार गोल्डन कलर की धोती और शर्ट में नजर आए तो वहीं, मनराज गोल्डन और व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों ने गोल्डन ज्वैलरी पहनी हुई है और गले में जयमाला पहने एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं. वहीं, तस्वीर में उनके आस-पास उनके प्रियजन भी दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो कि ये रफ्तार की दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने साल 2016 में कोमल डी वोहरा (Komal Vohra) से शादी की थी, लेकिन चार साल बाद दोनों अलग हो गए थे.
Congratulations Raftaar bhai😍 pic.twitter.com/q4tBBTRAP3
— Govind (@saygovind) January 31, 2025
कौन हैं मनराज जवंदा
बता दें, मनराज पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से की है. इसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और फिर मुंबई से FAD इंटरनेशनल से स्टाइलिंग का कोर्स किया और फैशन में अपना करियर बनाया. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स पर आई Pretty Little Liar में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने रफ्तार के साथ म्यूजिक वीडियो 'काली कार', 'घाना कसूता' और 'श्रंगार' में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें- तलाक के 5 साल बाद दूसरी शादी करने जा रहे हैं रैपर रफ्तार, वेडिंग फंक्शन के कई Video हुए वायरल