/newsnation/media/media_files/2025/01/30/3RYskZiHcivNdv9eK7TY.jpg)
Shweta Rohira
Shweta Rohira Accident: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की एक्स-वाइफ और एक्ट्रेस श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस का भयानक एक्सीडेंट हो गया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर काफी गंभीर हालत में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. चलिए जानते हैं आखिर श्वेता के साथ ऐसा क्या हो गया.
फोटोज देख हैरान हुए फैंस
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल के बेड से अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में दिख रहा है कि उनके हाथ और पैर पर प्लास्टर लगा है और होठों पर पट्टी बंधी हुई है. वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने अपने होठों की फोटो शेयर की है, जो खून से लथपथ दिख रही है. एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'जीवन सरप्राइज से भरा है, है न? एक पल, आप कल हो न हो गुनगुना रहे हैं और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे हैं. अगले ही पल, जीवन ये कहता है कि मेरी चाय पकड़ो और आपके लिए एक बाइक भेज देता है. मेरी कोई गलती न होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने की जगह उड़ते हुए पाया और सीधे जबरदस्ती आराम करने के हालात में आ पहुंची.'
पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त- श्वेता
श्वेता ने अपने कैप्शन में आगे लिखा- 'टूटी हुई हड्डियां, चोटें और बिस्तर मेरी टू डू लिस्ट में नहीं था. मैं चाहती थी कि मैं अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं, जिसमें अस्पताल का ड्रामा भी हो. सच तो यह है कि कभी-कभी जीवन हमें तोड़ने के लिए हिला देता है. मुझे पता है कि ये सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी कहानी नहीं. मैं विश्वास के साथ जी रही हूं, उम्मीद को थामे. दर्द के बीच मुस्कुरा रही हूं. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन जैसा कि फिल्मों में कहा जाता है, पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त'
सलमान खान से है गहरा रिश्ता
बता दें, श्वेता रोहिरा का सलमान खान (Salman Khan) से गहरा रिश्ता है. एक्ट्रेस भाई जान की राखी बहन है और उन्हें हर साल राखी बांधती हैं. दोनों की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर हैं. इसके अलावा श्वेता ने साल 2014 में एक्टर पुलकित सम्राट से शादी की थी लेकिन एक साल में ही दोनों का तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने इसके बाद कभी शादी नहीं की. वहीं, पुलकित ने 2024 में कृति खरबंदा से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता को परिणीति, जरीना जैसी फिल्मों में देखा गया है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan Viral Video: किंग खान ने फैन से किया फ्लर्ट, बोले- 'ज्यादा पास अलाउड नहीं है डार्लिंग'