Shahrukh Khan Viral Video: किंग खान ने फैन से किया फ्लर्ट, बोले- 'ज्यादा पास अलाउड नहीं है डार्लिंग'

Shahrukh Khan Viral Video: शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किंग खान अपनी फीमेल फैन के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahruklh kHAN

Shahrukh Khan Viral Video

Shahrukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लंबी फैन फॉलोइंग है. एक्टर के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. इन दिनों शाहरुख  खान दुबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में एक इवेंट में उन्होंने अपने फैंस से बातचीत की और उनके साथ यादगार पल भी बिताए. जिनमें से एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किंग खान अपनी फीमेल फैन के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

किंग खान का वीडियो वायरल

शाहरुख खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो स्टेज पर फीमेल फैन से मिलते नजर आ रहे हैं. एक्टर सबसे पहले उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर कहते हैं. फिर वो फैन एक्टर से उनका एक फेमस डायलॉग बोलने के लिए कहती हैं. तो शाहरुख कहते हैं- 'फिर से अपना नाम बताओ, डार्लिंग. शांजा. शांजा. ठीक है, ये डायलॉग शांजा के लिए है. बेटे को हाथ लगाने से.... माफ करना, गलत डायलॉग. माफ करना. मेरी आंखों में देखो और पास और पास. इससे ज्यादा पास तो अलाउड भी नहीं है, डार्लिंग'. किं खान की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.

शाहरुख खान का अपकमिंग प्रोजेक्ट

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्टर को साल 2023 में फिल्म पठान और जवान जैसी डबल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया था. वहीं एक्टर डंकी में आखिरी बार नजर आए थे. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) की शूटिंग कर रहे. इस फिल्म में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), फहीम फाजली (Fahim Fazli) और अभय वर्मा (Abhay Verma) भी नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT: रिलोडेड वर्जन के साथ ओटीटी पर आई 'पुष्पा 2', फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज

latest news in Hindi shahrukh khan video Shahrukh Khan Video Viral Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment