अक्षय कुमार की फिल्म को फ्लॉप कहने पर प्रोडूसर ने जया बच्चन पर कसा तंज, कहा 'मैडम को बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखने चाहिए'

हाल ही में जाया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पर टिपण्णी करते हुए उसे फ्लॉप बता दिया था, जिस पर फिल्म की प्रोडूसर ने जवाब देते हुए अपनी बात जाहिर की है.

हाल ही में जाया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पर टिपण्णी करते हुए उसे फ्लॉप बता दिया था, जिस पर फिल्म की प्रोडूसर ने जवाब देते हुए अपनी बात जाहिर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vrffvvvrf

Image Credit: Social Media

Toilet Ek Prem Katha Producer Addresses Jaya Bachchan Flop Film Comment: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जो बेहद सराहनीय और समाज की रूढ़िवादी सोच पर चोट देने का काम करती है, जिसमें से एक थी उनकी साल 2017 में आई फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', जिसे अब भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हाल ही में वेटेरन एक्टर-पॉलिटिशियन जया बच्चन ने फिल्म पर बात करते हुए फिल्म के कांसेप्ट की आलोचना की थी, जिस पर फिल्म की प्रोडूसर प्रेरणा अरोड़ा ने उन्हें जवाब दिया है.

Advertisment

प्रेरणा ने दी जया को बॉक्स ऑफिस नंबर्स देखने की सलाह 

हाल ही में एक इवेंट में प्रेरणा ने जया बच्चन की टिपण्णी पर बात करते हुए बताया कि उनके लिए ये बहुत दुख की बात है क्योंकि वो अभिनेत्री की तह दिल से इज्जत करती हैं. प्रेरणा ने कहा 'सबसे पहले मैं यह बता दूं कि मैं जया जी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, मेरे लिए, वह सर्वश्रेष्ठ हैं, मैं 'गुड्डी', 'उपहार', 'अभिमान' और 'मिली' जैसी फिमों को कभी भी, कहीं भी देख सकती हूं और जीवन को लेकर खुश महसूस कर सकती हूं.' 

आगे प्रेरणा ने कहा 'इसलिए, यह सुनना बहुत दुखद है कि उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फ्लॉप थी, मैडम को बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखने चाहिए क्योंकि हमारी फिल्म ने बहुत अच्छा मुनाफा कमाया था जो  2017 की पांच सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.'

'मैं ये फिल्म उन्हें दिखाना पसंद करूंगी'

आगे बात करते हुए प्रेरणा ने अपनी फिल्म के टाइटल को लेकर कुछ बातें शेयर की इसके साथ उन्होनें जय बच्चन को ये फिल्म दिखाने की बात भी कही थी. प्रेरणा ने आगे कहा 'पहले हम शीर्षक को लेकर निश्चित नहीं थे, शीर्षक में 'टॉयलेट' शब्द रखना जोखिम भरा लग रहा था, खासकर 'ए लव स्टोरी' से पहले लेकिन आखिरकार, हम इस तीखे शीर्षक पर सहमत हुए.'

'एक निर्माता के रूप में, मैंने जोखिम उठाए हैं, अगर सिनेमा केवल अपेक्षित चीजों पर ही टिका रहे तो वह क्या है? जया मैम ने हमेशा अपनी भूमिका चुनने में जोखिम उठाया है, उन्होंने 'दूसरी सीता' की, जिसमें उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई जो अपने अपमानजनक पति की हत्या कर देती है, 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे बहुत गर्व है, अगर जया मैम अनुमति दें तो मैं इसे उन्हें दिखाना पसंद करूंगी.'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jaya Bachchan actress jaya bachchan Jaya Bachchan Controversy Jaya Bachchan films toilet ek prem katha toilet ek pem katha
      
Advertisment