/newsnation/media/media_files/2025/12/22/priynaka-chopra-share-nick-jonas-nick-name-nicker-actress-reveal-this-in-the-great-indian-kapil-shar-2025-12-22-20-53-59.jpg)
Photograph: (Instagram)
Priynaka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं, अपनी बेबाकी और देसी अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं. हाल ही में वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आईं, जहां एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के मजेदार किस्सों से माहौल बना दिया. खास तौर पर उनके पति निक जोनस को लेकर किया गया खुलासा दर्शकों को खूब हंसा गया. प्रियंका ने बताया कि शादी के बाद निक सिर्फ उनके पति नहीं रहे, बल्कि पूरी पंजाबी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं, इसी के साथ निक को कई देसी नाम भी मिल गए हैं.
'निक्कर यहां आओ'
शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने सवाल किया कि घरवाले निक को किस नाम से बुलाते हैं, तो प्रियंका ने बिना झिझक हंसते हुए जवाब दिया और कहा, 'पंजाबी फैमिली में उन्हें 'निकवा', 'निक्की' या 'निक्कु' कहकर पुकारा जाता है, हमारे घर में कई लोग ऐसे हैं जिनके पैंट थोड़े छोटे होते हैं, वो चिल्लाते हैं- निक्कर यहां आओ.' प्रियंका की ये बात सुनकर कपिल से लेकर ऑडियंस तक सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया. ये किस्सा साफ दिखता है कि निक अब पूरी तरह देसी रंग में रंग चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा का वर्क-फ्रंट
वहीं, बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्क-फ्रंट की तो एक्ट्रेस के हाथ में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स है जिसमें SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' साथ ही एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' और वेब सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन जैसे और भी बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम शामिल है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us