प्रियंका चोपड़ा ने रिवील किया निक जोनस का पंजाबी नाम, आप भी नाम जानकर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट

Priynaka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में निक जोनस को उनके पंजाबी घर में क्या बुलाते हैं, ये दर्शकों को बताया है. ऐसे में आप भी जानिए क्या है निक जोनस का निकनेम.

Priynaka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में निक जोनस को उनके पंजाबी घर में क्या बुलाते हैं, ये दर्शकों को बताया है. ऐसे में आप भी जानिए क्या है निक जोनस का निकनेम.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Priynaka Chopra share nick jonas nick name nicker actress reveal this in the great Indian Kapil Shar

Photograph: (Instagram)

Priynaka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं, अपनी बेबाकी और देसी अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं. हाल ही में वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आईं, जहां एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के मजेदार किस्सों से माहौल बना दिया. खास तौर पर उनके पति निक जोनस को लेकर किया गया खुलासा दर्शकों को खूब हंसा गया. प्रियंका ने बताया कि शादी के बाद निक सिर्फ उनके पति नहीं रहे, बल्कि पूरी पंजाबी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं, इसी के साथ निक को कई देसी नाम भी मिल गए हैं.

Advertisment

'निक्कर यहां आओ'

शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने सवाल किया कि घरवाले निक को किस नाम से बुलाते हैं, तो प्रियंका ने बिना झिझक हंसते हुए जवाब दिया और कहा, 'पंजाबी फैमिली में उन्हें 'निकवा', 'निक्की' या 'निक्कु' कहकर पुकारा जाता है, हमारे घर में कई लोग ऐसे हैं जिनके पैंट थोड़े छोटे होते हैं, वो चिल्लाते हैं- निक्कर यहां आओ.' प्रियंका की ये बात सुनकर कपिल से लेकर ऑडियंस तक सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया. ये किस्सा साफ दिखता है कि निक अब पूरी तरह देसी रंग में रंग चुके हैं.

प्रियंका चोपड़ा का वर्क-फ्रंट 

वहीं, बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्क-फ्रंट की तो एक्ट्रेस के हाथ में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स है जिसमें SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' साथ ही एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' और वेब सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन जैसे और भी बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर Priyanka Chopra को नहीं दिखा चांद, तो निक जोनस ने प्लेन से आसमान में ले जाकर तुड़वाया व्रत, जानें मजेदार किस्सा

The Great Indian Kapil Sharma show Priyanka Chopra
Advertisment