करवा चौथ पर Priyanka Chopra को नहीं दिखा चांद, तो निक जोनस ने प्लेन से आसमान में ले जाकर तुड़वाया व्रत, जानें मजेदार किस्सा

The Great Indian Kapil Show: हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने करवा चौथ के व्रत को लेकर एक रोमांटिक किस्सा शेयर किया है.

The Great Indian Kapil Show: हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने करवा चौथ के व्रत को लेकर एक रोमांटिक किस्सा शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka Chopra on Nick Jonas

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra on Nick Jonas: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अक्सर अपनी लव स्टोरी और रोमांटिक बॉन्ड को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी यह कपल फैंस को लगातार कपल गोल्स देता नजर आता है. इसी बीच अब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और करवा चौथ से जुड़ा एक बेहद खास और रोमांटिक किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा ने किए दिलचस्प खुलासे

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंची थीं. इस शो का तीसरा सीजन 20 दिसंबर से शुरू हो चुका है. शो के दौरान प्रियंका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. इसी बातचीत में उन्होंने निक जोनस से जुड़ा करवा चौथ का यादगार किस्सा भी साझा किया.

जब चांद नहीं दिखा, तो बादलों में खोला व्रत

प्रियंका ने बताया कि एक बार करवा चौथ के दिन निक जोनस किसी स्टेडियम में परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने कहा, “वो किसी स्टेडियम में शो कर रहे थे. वहां 60-70 हजार लोग मौजूद थे. बादल छाए हुए थे, बारिश आने वाली थी और चांद बिल्कुल नहीं दिख रहा था. रात के 10-11 बज गए, लेकिन चांद नजर ही नहीं आया. ये बहुत रोमांटिक बात है, मैं बता रही हूं.”

इसके बाद प्रियंका ने आगे बताया कि निक ने उनके लिए कुछ बेहद खास किया. एक्ट्रेस ने कहा, “वो मुझे प्लेन में बैठाकर बादलों के ऊपर ले गए और वहीं हमने व्रत खोला.” प्रियंका की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए और उन्होंने दोबारा पूछा,“बादलों में व्रत खोला?” इस पर प्रियंका ने मुस्कुराते हुए कंफर्म किया, “हां, बादलों में ही व्रत खोला था.”

फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर भी किया खुलासा

इसी शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर भी चर्चा की. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म के बजट को लेकर सवाल किया कि क्या यह फिल्म 1300 करोड़ रुपये में बन रही है, जिस पर प्रियंका ने हामी भरी.

बताया जा रहा है कि ‘रामायणम्’ के बाद निर्देशक एस.एस. राजामौली की यह दूसरी सबसे बड़ी बजट की फिल्म होगी. फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट मार्च 2027 में रिलीज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने अपने वेडिंग लुक का खोला राज, बताया क्यों पहनी थी ऑर्गैंजा साड़ी

Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment