Alia Bhatt ने अपने वेडिंग लुक का खोला राज, बताया क्यों पहनी थी ऑर्गैंजा साड़ी

Alia Bhatt on Her Wedding Saree: आलिया भट्ट ने अपनी शादी के आउटफिट को लेकर सब्यसाची के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने लाल की जगह ऑर्गैंजा साड़ी क्यों पहनी थी?

Alia Bhatt on Her Wedding Saree: आलिया भट्ट ने अपनी शादी के आउटफिट को लेकर सब्यसाची के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने लाल की जगह ऑर्गैंजा साड़ी क्यों पहनी थी?

author-image
Uma Sharma
New Update
Alia Bhatt on Her Wedding Saree

Alia Bhatt on Her Wedding Saree

Alia Bhatt on Her Wedding Saree: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई स्थित अपने घर में एक बेहद निजी समारोह में शादी रचाई थी. इस खास मौके पर आलिया ने पारंपरिक लाल साड़ी या लहंगे की बजाय एक पेस्टल शेड की एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गैंजा साड़ी पहनी थी, जिसने उनके ब्राइडल लुक को सादगी और एलिगेंस का खूबसूरत मिक्सर बना दिया. इस आइकॉनिक लुक को मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था.

Advertisment

वहीं अब आलिया भट्ट ने अपनी शादी के आउटफिट को लेकर सब्यसाची के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है. वॉग (Vogue) को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह खुद को पूरी तरह से 'साड़ी गर्ल' मानती हैं और यही उनका स्टाइल और कम्फर्ट जोन है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

क्यों चुनी ऑर्गैंजा साड़ी?

आलिया ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने यह बात कई बार कही है कि साड़ी में मैं सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करती हूं. जब मेरी सब्यसाची के साथ पहली ज़ूम कॉल हुई, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या पहनना चाहती हूं. मैंने उनसे साफ कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि मैं कंफर्टेबल रहूं और साड़ी पहनूं.”

वहीं जब साड़ी के रंग को लेकर चर्चा हुई, तो आलिया ने बताया कि उन्हें व्हाइट और गोल्डन टोन पसंद हैं. इस पर सब्यसाची ने सुझाव दिया,
“ठीक है, इसे ‘चाय में डूबी सफेद’ यानी चाय-डिप्ड व्हाइट करते हैं और इसे ऑर्गैंजा साड़ी में बनाएंगे. यह बहुत सिंपल होगी, लेकिन बेहद खूबसूरत दिखेगी.”

साड़ी में छुपी थी पर्सनल फीलिंग

अपने खास दिन को याद करते हुए आलिया ने बताया कि उनकी शादी की साड़ी को सब्यसाची ने उनके और रणबीर के रिश्ते को ध्यान में रखते हुए पर्सनलाइज किया था. आलिया ने कहा, “मेरी साड़ी में एक लंबी ट्रेन थी और सब्यसाची ने उसे मेरे वेडिंग डे के हिसाब से खास तौर पर डिजाइन किया था. इसके साथ एक कोट भी था, जिस पर ‘Mrs. Hipster’ लिखा हुआ था, जो मेरे और रणबीर के बीच की एक निजी इनसाइड जोक है.”

ज्वेलरी और मेकअप ने पूरा किया लुक

आलिया ने यह भी बताया कि उनकी अनकट डायमंड ज्वेलरी भी सब्यसाची के ही कलेक्शन से थी. उन्होंने कहा, “मैं एक बड़ा नेकपीस, बड़े ईयररिंग्स और मांग टीका चाहती थी.” आलिया ने अपने इस फेयरीटेल ब्राइडल लुक को सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया. ब्लश्ड चीक्स, न्यूड लिप्स, मस्कारा लगी आंखें और सॉफ्ट वेवी खुले बालों ने उनके पूरे लुक को बेहद एलिगेंट और यादगार बना दिया.

ये भी पढ़ें: पीयूष मिश्रा ने पत्नी को दिया था धोखा, दूसरी औरत के पास चले गए थे एक्टर, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Ranbir Kapoor Alia Bhatt
Advertisment