/newsnation/media/media_files/2025/12/22/piyush-mishra-confession-he-cheated-on-his-wife-2025-12-22-14-04-57.jpg)
Piyush Mishra confession He Cheated on His Wife
Piyush Mishra confession He Cheated on His Wife: बॉलीवुड एक्टर, लेखक और गीतकार पीयूष मिश्रा ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब वह अपनी पत्नी को धोखा दे रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने पूरी सच्चाई खुद अपनी पत्नी को बता दी. पीयूष मिश्रा के इस कबूलनामे के बाद उनकी पत्नी ने जिस समझदारी से प्रतिक्रिया दी, उससे उनका रिश्ता टूटने से बच गया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'मेरे अंदर काफी उथल-पुथल थी'
पीयूष मिश्रा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “अगर आप अपनी पत्नी के सामने सच कबूल कर लेते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होती है. उसे सब बताने से पहले मेरे अंदर काफी उथल-पुथल थी, लेकिन जैसे ही मैंने सच बताया, मन पूरी तरह शांत हो गया.”
पत्नी का समझदारी भरा रुख
पीयूष मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी ने इस पूरी स्थिति को बेहद समझदारी से संभाला. एक्टर के मुताबिक, “मेरी पत्नी ने मुझसे कहा- कोई बात नहीं. तुमसे भी गलतियां हुईं, मुझसे भी. अब जब सच सामने आ गया है तो दिल साफ हो गया है. अब आगे बढ़ने और जिंदगी को नए सिरे से जीने का समय है.”
‘मेरे लिए सच कहना आसान था’
पीयूष मिश्रा ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि यह सब उनके लिए बहुत मुश्किल रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह आसान था, क्योंकि गलती मेरी थी. अपने पापों को धोने के लिए सच बोलना जरूरी था. जब मैंने उसे सब बता दिया, तो मुझे एक तरह की मुक्ति का एहसास हुआ.”
भागकर की थी शादी
गौरतलब है कि पीयूष मिश्रा ने 1 जून 1995 को प्रिया नारायणन से दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं- जय और जोश. प्रिया पेशे से आर्किटेक्ट हैं और उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की है. बता दें, पीयूष और प्रिया की मुलाकात साल 1992 में एक थिएटर प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी. दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया. हालांकि, प्रिया आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और शुरुआत में उनके परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते दोनों को भागकर शादी करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: शुरू हुई PM मोदी की बायोपिक की शूटिंग, साउथ का ये एक्टर निभा रहा प्रधानमंत्री का किरदार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us