/newsnation/media/media_files/2025/12/22/pm-modi-biopic-2025-12-22-12-55-37.jpg)
PM Modi Biopic
PM Modi Biopic Film Maa Vande: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है. इसी बीच मलयालम सिनेमा में उनके जीवन पर बनने वाली बायोपिक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस फिल्म का टाइटल ‘मां वंदे’ रखा गया है और अब इसकी शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है.
शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शूटिंग की शुरुआत से पहले सेट पर पूजा की गई, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फिल्म से जुड़े कई लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन भी दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.
फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी
फिल्म के एलान के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा था और अब शूटिंग शुरू होने से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. ‘मां वंदे’ का निर्देशन क्रांति कुमार कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्माता वीर रेड्डी एम. हैं. इस बायोपिक में प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत जिंदगी के साथ-साथ उनकी राजनीतिक यात्रा को भी दर्शाया जाएगा.
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स ने संकेत दिए हैं कि इसे कई भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी में भी रिलीज किया जाएगा.
पहले भी बन चुकी है पीएम मोदी पर फिल्म
ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही हो. साल 2019 में बॉलीवुड निर्देशक ओमंग कुमार ने भी उन पर आधारित फिल्म बनाई थी, जिसका टाइटल ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ था. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाई थी. अब बॉलीवुड के बाद साउथ इंडियन सिनेमा भी इस विषय को बड़े पैमाने पर पर्दे पर ला रहा है.
उन्नी मुकुंदन की हालिया सफलता
वहीं आपको बता दें कि उन्नी मुकुंदन मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. साल 2024 में वह अपनी फिल्म ‘मार्को’ को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. इस फिल्म का निर्देशन हनीफ अडेनी ने किया था, जिसमें उन्नी मुकुंदन एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आए थे. दर्शकों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. यह फिल्म फिलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: 'मैं अपनी आखिरी सांस तक', तान्या मित्तल ने राखी सावंत से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us