'मैं अपनी आखिरी सांस तक', तान्या मित्तल ने राखी सावंत से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात

Tanya Mittal On Rakhi Sawant: हाल ही में तान्या मित्तल ने राखी सावंत संग तुलना होने पर चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको भी बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है?

Tanya Mittal On Rakhi Sawant: हाल ही में तान्या मित्तल ने राखी सावंत संग तुलना होने पर चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको भी बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है?

author-image
Uma Sharma
New Update
Tanya Mittal On Rakhi Sawant

Tanya Mittal On Rakhi Sawant

Tanya Mittal On Rakhi Sawant:‘बिग बॉस 19’ के जरिए फेम हासिल करने वाली तान्या मित्तल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, शो खत्म होने के बाद जहां एक ओर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, वहीं तान्या ने बेबाकी से ट्रोलर्स को जवाब भी दिया. बिग बॉस के घर में अपनी लंबी-लंबी बातों और ड्रामेटिक अंदाज के चलते तान्या को ‘ड्रामा क्वीन’ तक कहा गया. इतना ही नहीं, कई बार उनकी तुलना राखी सावंत से भी की गई. ऐसे में अब तान्या मित्तल ने राखी सावंत संग तुलना होने पर चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको भी बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है? 

Advertisment

राखी सावंत से तुलना पर तान्या मित्तल ने तोड़ी चुप्पी

तान्या मित्तल ने राखी सावंत से तुलना को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में तान्या ने कहा, “मैं एक बिग बॉस करके राखी सावंत बन जाऊंगी? मैं राखी सावंत अपनी आखिरी सांस तक नहीं बन पाऊंगी. मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं. वो इंडस्ट्री में सीनियर हैं और मुझसे पहले आई हैं. राखी मैम ने बिग बॉस को बिग बॉस बनाया है. वह इतनी वायरल रही हैं कि एक सीजन से बाहर होने के बाद भी उन्हें अगले सीजन में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बुलाया गया.”

नीलम गिरी से रिश्ते पर बोलीं तान्या

‘बिग बॉस 19’ के दौरान तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती को काफी मजबूत माना जा रहा था. हालांकि शो खत्म होते ही दोनों के बीच दूरी बढ़ गई. तान्या ने नीलम को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया. हालांकि दोनों की मुलाकात बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में हुई, जहां उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया, लेकिन इसके बावजूद दोस्ती पहले जैसी नहीं हो सकी. वहीं जब तान्या से नीलम गिरी के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं हुई है और दोस्ती का मुझे खुद नहीं पता.”

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने की ‘धुरंधर’ की तारीफ, बोलीं- 'खूब कुटाई करो इन आतंकियों की'

Rakhi sawant tanya mittal
Advertisment