Priyanka Chopra दिखा रही थीं होने वाली भाभी का डांस, तभी पीछे बैठे भाई सिद्धार्थ का एक्सप्रेशन भी हो गया कैद

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के भाई जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं, जिसकी तैयारी में पूरा परिवार जुटा हुआ है. इसी बीच अब देसी गर्ल ने शादी वाले घर की इनसाइड झलक भी फैंस के साथ शेयर की है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (्ेन ्े75)

सिद्धार्थ अपनी मंगेतर को देख यूं मुस्कुराते आए नजर

Priyanka Chopra: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की SSMB29 की शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई आ गई हैं, जिसकी खास वजह उनके भाई की शादी है. जल्द ही एक्ट्रेस के भाई दूल्हा बनने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इसी बीच हाल ही में देसी गर्ल ने शादी वाले घर की इनसाइड झलक फैंस के साथ शेयर की है. 

Advertisment

प्रियंका ने शेयर की घर की इनसाइड झलक

प्रियंका ने जो झलकियां शेयर की हैं, उसमें से पहली तस्वीर में एक्ट्रेस संगीत फंक्शन के लिए डांस की प्रैक्टिस के दौरान सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रिंयका की लाडली मालती फैमिली के साथ कलरिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में प्रियंका अपने परिवार के सदस्यों के साथ डाइनिंग टेबल पर खाने0 का लुफ्त उठाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ उनके ससुर केविन जोनास और सास डेनिस जोनास भी नजर आ रहे हैं. 

सिद्धार्थ अपनी मंगेतर को देख यूं मुस्कुराते आए नजर

वहीं प्रियंका ने एक पोस्ट में अपने घर से समुद्र तट पर काम कर रहे कुछ लोगों का एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है. वहीं एक्ट्रेस ने आखिरी क्लिप जो शेयर किया है उसमें उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेतर, नीलम उपाध्याय एक बच्ची के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. जबकि पास के एक सोफे पर बैठे  सिद्धार्थ उन्हें देख स्माइल करते नजर आ रहे हैं. नीलम को देख सिद्धार्थ का यूं मुस्कुराना लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. फैंस प्रियंका द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

प्रियंका ने लिखी ये बात

इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए प्रिंयका ने कैप्शन में लिखा है- शादी का घर..!! और यह कल से शुरू होगा .मेरे भाई की शादी है @सिद्धार्थचोप्रा89 @नीलमुपाध्याय के साथ. संगीत प्रैक्टिस से फैम जैम तक. घर आकर बहुत अच्छा लगा. मेरा दिल भरा हुआ है, और मेरा शेड्यूल भी. किसने कहा कि शादी आसान है? लेकिन क्या यह मजेदार है? बिल्कुल! अगले कुछ दिनों का इंतजार कर रही हूं." बता दें कि सिद्धार्थ ने अगस्त 2024 में नीलम उपाध्याय से सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट एक्ट्रेस शादीशुदा मर्द संग इश्क कर हुईं बदनाम, खाया बॉयफ्रेंड की पत्नी से ऐसा थप्पड़ की बर्बाद हो गया करियर

Priyanka Chopra shares pictures of her wedding house Siddharth Chopra's marriage with Neelam Upadhyay Who is Priyanka Chopra's brother Siddharth Chopra marrying Priyanka Chopra's brother Siddharth Chopra's marriage Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Priyanka Chopra हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi
      
Advertisment