Siddharth Chopra-Neelam Upadhyay Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लेंगे.सिद्धार्थ की शादी में उनकी फैमिली और दोस्त बैंड-बाजा के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे. इस दौरान चोपड़ा सिस्टर्स के लुक ने पूरी लाइमलाइट ही लूट ली. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर परिणीति (Parineeti Chopra) तक हसीनाएं अपने भाई की शादी में एथनिक लुक में छा गई.
नीली परी बनी प्रियंका चोपड़ा
बैंड-बाजा के साथ प्रियंका चोपड़ा चोपड़ा अपनी भाभी को लेने के लिए पहुंची. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने भाई के साथ स्टेज की ओर जा रही है. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का शाइनिंग लहंगा पहना है. इसका ब्लाउड बैकलेस है, जिसमें हसीना का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है. बालों में प्रियंका ने बन बनाया हुआ है.
लाल रंग की चोली में दिखीं परिणीति
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में जाती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने भूरे रंग के लहंगे के साथ लाल रंग की चोली पहनी थी, जिसके बाहर से उन्होंने लाल रंग का ही शॉर्ट ब्लैजर कैरी किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए परी ने हाथ और गले में गोल्डन की ज्वैलरी पहनी.
बहन के साथ पहुंची मन्नारा चोपड़ा
बिग बॉस 17 फेम और प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की सिद्धार्थ की शादी में बन-ठनकर पहुंची. एक्ट्रेस को ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहने देखा गया, जिसमें गोल्डन वर्क हुआ है. इसका साथ उन्होंने महरून रंग का हैवी दुपट्टा कैरी किया है. मन्नारा के साथ उनकी बहन भी नजर आई, उन्होंने भी ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहना है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान की रेकी करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा?