प्रियंका चोपड़ा ने पिता की मौत के तुरंत बाद किया था कुछ ऐसा, रिश्तेदारों के बीच होने लगी थी थू-थू

Priyanka chopra mother Shocking revelation: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस वक्त भी उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक बयान ही है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Priyanka chopra mother Shocking revelation: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस वक्त भी उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक बयान ही है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Prsdc oject (88)

मधु चोपड़ा ने किया प्रियंका को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Priyanka chopra mother Shocking revelation: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. देश से लेकर विदेश तक एक्ट्रेस अपने कमयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से डेब्यू करने वाली देसी गर्ल ने हॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में कर के अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 

Advertisment

मधु चोपड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा केवल एक्टिंग में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी प्रैक्टिकल हैं. इस बात का खुलासा उनकी मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि जब उनके पति गुजर गए थे तो किस तरह एक्ट्रेस ने उनकी हिम्मत बढ़ाई थी. हालांकि मधु ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि प्रियंका के ऐसा करने की वजह से उनके रिश्तेदार काफी नाराज भी हो गए थे.  

पिता की मौत के बाद प्रियंका ने की थी पार्टी

मधु चोपड़ा ने इंटरव्यू में अपने पति डाॅ. अशोक चोपड़ा के गुजर जाने वाले वक्त को याद किया और कहा कि उनके गुजर जाने के 6 दिन बाद उनका जन्मदिन मनाया था. मधु चोपड़ा ने कहा कि, 'मेरे पति 10 जून को गुजर गए थे और मेरा जन्मदिन 16 जून को आता है. मैं 60 साल की होने वाली थी. ऐसे में प्रियंका ने उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके लिए एक बहुत बड़ी पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में प्रियंका ने गिफ्ट के तौर पर एक्टर जॉन इब्राहिम को पार्टी में इनवाइट किया था.

प्रियंका की हरकत से नाराज हो गए थे रिश्तेदार 

जी हां, प्रियंका जॉन को गिफ्ट रैप करके मां के लिए लेकर आई थीं. उन्होंने बताया, 'प्रियंका ने जॉन को आधी रात मेरे बर्थडे प्रेजेंट की तरह एक गिफ्ट रैप में बुलवाया. हालांकि‍  प्रियंका की इस पार्टी से उनके रिश्तेदार खुश नहीं थे. मधु चोपड़ा ने बताया, ' जहां एक तरफ हर कोई शोक में था, तो वहीं हम पार्टी कर रहे थे. ऐसे में रिश्तेदारों इसको लेकर काफी नाराज हुए थे. उन्होंने कहा था कि इसको देखो कैसे नाच रही है. क्या इसे अपने पति के मरने का दुख नहीं है? लेकिन मैं उस दौरान कुछ और सोच रही थी.'मेरी बेटी ने ये सारे इंतजाम किए हैं, मेरे बच्चों ने पूरी मेहनत की है. सभी को दुख है लेकिन प्रियंका शायद इसी तरह से अपने पिता को सम्मान दे रही है.'

ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया पर इस वजह से हो रही चर्चा

Entertainment News in Hindi Priyanka Chopra Madhu Chopra latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Priyanka Chopra Mother priyanka chopra mother madhu chopra madhu chopra interview priyanka chopra mother news
      
Advertisment