'The Bluff' के लिए प्रियंका चोपड़ा ने वसूली करोड़ों की फीस, जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

Priyanka Chopra 'The Bluff': प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. चलिए जानते हैं, इस एक्शन फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कितनी फीस चार्ज की.

Priyanka Chopra 'The Bluff': प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. चलिए जानते हैं, इस एक्शन फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कितनी फीस चार्ज की.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
The Bluff

The Bluff Photograph: (Priyanka Chopra (Instagram))

Priyanka Chopra 'The Bluff': बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म  ‘द ब्लफ’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.  हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका ऑफिशियल ट्रेलर (The Bluff Trailer) रिलीज कर दिया है, जिसमें प्रियंका की एक्टिंग और एक्सन देख लोग क्रेजी हो गए हैं. ऐसे में जानते हैं कि ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी और इसके लिए प्रियंका ने कितनी फीस चार्ज की है.  

Advertisment

‘द ब्लफ’ में प्रियंका चोपड़ा का रोल

प्रियंका चोपड़ा की ‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में एक्ट्रेस  धमाकेदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रही हैं. ट्रेलर में एक्ट्रेस समुद्री डाकू के रोल में नजर आ रही हैं, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए  लड़ती दिख रही हैं. ट्रेलर में एक्ट्रेस को चाकू, तलवार और पत्थरों से दुश्मनों से लड़ते देखा जा सकता है और उनके इस किरदार को  'ब्लडी मैरी' का नाम दिया गया है. ट्रेलर में लड़ाई के साथ-साथ कुछ ड्रामेटिक मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं. स्टार्स की बात करें तो प्रियंका के अलावा फिल्म में कार्ल, टेमुएरा मॉरिसन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

‘द ब्लफ’ के लिए कितनी फीस ली?

प्रियंका चोपड़ा अपनी एक फिल्म, ये वेब शो के लिए करीब 33 से 66 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनकी लास्ट फिल्म लव अगेन के लिए उन्होंने एक्टर के बराबर फीस ली थी. वहीं,  'द ब्लफ' फिल्म के लिए एक्ट्रेस की फीस की सटीक जानकारी सामने नही आई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 'द ब्लफ' के लिए लगभग 8 मिलियन डॉलर यानि करीब 66-67 करोड़ रुपये फीस ली है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट वाराणसी के लिए करीब 30 करोड़ रुपये चार्ज किए है.  ‘द ब्लफ’ की रिलीज डेट की बात करें तो ये एक्शन फिल्म 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'इसका अंत तभी होगा जब रेत उसके या मेरे खून से लथपथ हो जाएगी. 25 फरवरी 2026 को The Bluff प्राइम वीडियो पर आ रही है.'

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद इमरान खान को डिप्रेशन से गर्लफ्रेंड लेखा ने निकाला था बाहर, एक्टर ने खुद बताया

Priyanka Chopra The Bluff
Advertisment