/newsnation/media/media_files/2026/01/15/lekha-imran-khan-2026-01-15-09-17-21.jpg)
Lekha-Imran Khan Photograph: (Social Media)
Imran Khan on Girlfriend Lekha: आमिर खान के भांजे इमरान खान ने एक समय इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता था. लेकिन वो सालों से फिल्मों से दूर थे. अब 11 साल बद इमरान फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. इसी दौरान उन्होंने बातचीत में बताया कि कैसे उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला था.
गर्लफ्रेंड को लेकर क्या होले इमरान?
इमरान खान ने अपनी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को प्रमोट करते हुए एक न्यूज मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington) की तारीफ करते हुए कहा- 'जिंदगी के उस दौर में मुझे लेखा और मेरी बेटी से जो प्यार मिला, वो मेरे लिए दोहरी ताकत बन गया. सच्चे प्यार की ताकत इंसान को अंदर से मजबूत करती है और उसे संभलने में मदद भी करती है. ये अनुभव मुझे अपनी बेटी और अपनी पार्टनर लेखा के साथ मिला, प्यार देना भी और प्यार पाना भी। ये ही प्यार मेरे ठीक होने, आगे बढ़ने और बेहतर इंसान बनने के लिए बहुत जरूरी रहा है.'
2019 में हुआ था तलाक
बता दें, इमरान खान ने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद से ही साल 2020 में इमरान खान और लेखा की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. दोनों को कई बार फैमिली फंक्शन और बॉलीवुड पार्टीज में भी साथ देखा जा चुका है. वहीं, इमरान के वर्कफ्रंट की बात करे तो साल 2015 में उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. इसके बाद इमरान ने एक्टिंग से दूरी बना ली. अब वो 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' से वापसी करने जा रहे हैं, जिसे वीर दास ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'Happy Patel' से फिल्मों में वापसी करने जा रहे इमरान खान, जानें 11 सालों तक एक्टिंग नहीं तो कहां से की कमाई?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us