/newsnation/media/media_files/2025/12/21/priyanka-chopra-talks-on-upbringing-daughter-malti-marie-husband-nick-jonas-2025-12-21-18-03-37.jpg)
Photograph: (Instagram)
Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में प्रियंका चोपड़ा में नजर आई. जहां उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी की परवरिश को लेकर खुलकर बातचीत की. साथ ही अपने पति निक जोनस को लेकर भी कुछ किस्सा साझा किया. ऐसे में चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं प्रियंका ने शो और क्या क्या कहा.
मालती को लेकर कही ये बात
प्रियंका ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी कोशिश यही रहती है कि विदेश में जन्म लेने के बावजूद मालती को भारत की संस्कृति, परंपराओं और जड़ों से जोड़े रखा जाए. उनके मुताबिक, बच्चों को सिर्फ एक नहीं बल्कि दोनों संस्कृतियों को समझने और अपनाने का मौका मिलना चाहिए. शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या मालती भारत में न रहने कि वजह से कुछ मिस करेगी, तो एक्ट्रेस ने बेहद सादगी से जवाब दिया और कहा कि मालती भारत कई बार आ चुकी है और देश के अलग-अलग शहरों को देख चुकी है. हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली के साथ-साथ वो अयोध्या भी गई है. प्रियंका ने आगे कहा कि वो चाहती हैं कि भारतीय संस्कृति मालती के आसपास बनी रहे, चाहे वो पहनावा हो या परंपराएं बेटी को घागरा चोली, लहंगा पहनना, बिंदी लगाना और चूड़ियां पहनना बेहद पसंद है, और वो खुद को इंडियन प्रिंसेस कहती है.
निक जोनस पीते है देसी काढ़ा
बात सिर्फ बेटी तक सीमित नहीं है, प्रियंका ने पति निक जोनस के भारतीय रंग में ढलने का किस्सा भी साझा किया. एक्ट्रेस ने हंसी-हंसी में बताया कि निक को भारतीय खाना पसंद है और तबीयत खराब होने पर वो देसी काढ़ा भी पीते हैं. इस पर कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि प्रियंका ने न सिर्फ अपनी बेटी बल्कि अपनी पति को भी आधा इंडियन बना दिया है.
ये भी पढ़ें: मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर के साथ लाइव शो पर हुई बदसलूकी, बीजेपी ने लगाया आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us