/newsnation/media/media_files/2025/12/21/lagnajita-chakraborty-assaulted-at-school-live-performance-bjp-claim-tmc-leader-2025-12-21-16-21-55.jpg)
Lagnajita Chakraborty Photograph: (Instagram)
Lagnajita Chakraborty Case: पश्चिम बंगाल की मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नाजिता चक्रवर्ती के साथ लाइव शो के दौरान हुई बदसूलकी का मामला सामने आया है. पूर्वी मिदनापुर जिले के भगवानपुर इलाके में एक पर्सनल स्कूल के कार्यक्रम में परफॉर्म करते समय गायिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट की कोशिश की गई. लग्नाजिता का आरोप है कि उनसे कुछ खास तरह के 'सेक्युलर' गाने गाने का दबाव बनाया गया और मना करने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने मंच पर आकर उन्हें धमकाया.
सिंगर पर हुआ हमला
सिंगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ये घटना शुक्रवार शाम की है, जब वो अपना गाना ‘जागो मां’ खत्म कर चुकी थीं और अगला गाना शुरू करने वाली थी. इस दौरान महबूब मल्लिक नाम का व्यक्ति, अचानक मंच पर चढ़ आया और उसने सिंगर को मारने की कोशिश की. वहीं, सिंगर के मुताबिक, सबके सामने उन्हें डराने-धमकाने के साथ शारीरिक हमला करने की कोशिश की गई.
साथ ही ये भी बताया कि वहां मौजूद लोगों ने और स्कूल के कैमरों में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. इसको लेकर सिंगर ने पुलिस से मांग की है कि, इस फुटेज को सुरक्षित रखा जाए और मंच पर एक महिला के खिलाफ हिंसा की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बीजेपी ने लगाया आरोप
ये घटना सामने आने के बाद राजनीती में भी हलचल मच गई. जी हां, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि आरोपी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा स्थानीय नेता है. बीजेपी नेता शंकुदेब पांडा ने कहा कि कलाकार और उनकी टीम को परेशान किया गया और धमकाया गया.
ये भी पढ़ें: TOXIC से सामने आया कियारा आडवाणी का धांसू लुक, फैंस बोले- 'मैजिकल प्रिंसेस लग रही हैं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us