/newsnation/media/media_files/2025/06/16/3sdo7Jpi3CI1xbmrJOu8.jpg)
Mannara Chopra Father Passes Away
Mannara Chopra Father Passes Away: इस समय इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता का निधन हो गाया है, जिसकी जानकारी अभी-अभी सामने आई है. बता दें कि मन्नारा चोपड़ा के पिता, रमन राय हांडा का आज दिल्ली में निधन हो गया. वो प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के मामा थे. बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके परिवार में पत्नी कामिनी और बेटियां मन्नारा और मिताली हैं.
पोस्ट शेयर करके दी गई जानकारी
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ही समय पहले एक पोस्ट शेयर किया गाया है. शेयर की गई पोस्ट एक वीडियो क्लिप है, जिसमें मनारा चोपड़ा उनके मम्मी पापा, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और कई सारे लोग नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए इस पर लिखा गाया है कि मनारा चोपड़ा के पिता अब नहीं रहे RIP.
फैंस कर रहे मनारा चोपड़ा और उनके परिवार के लिए दुआ
वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर ये जानकारी सामने आई कि मनारा चोपड़ा के पापा अब नहीं रहे, तभी से फैंस एक्ट्रेस के लिए काफी दुखी हो गए हैं. फैंस इस खबर को सुनकर काफी हैरान भी हो रहे हैं. साथ ही फैंस ने पोस्ट पर अपने रिएक्शन देते हुए मनारा चोपड़ा और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं.
'हे भगवान इतनी बुरी खबर'
बता दें कि इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान इतनी बुरी खबर'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मनारा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके पिता की आत्मा को स्वर्ग में स्थान दें.' इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसा हो गया'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ॐ शांति'.