Priyanka Chopra Shared Post On Actress Rekha: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करती हुई नजर आती है. इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिल. जी हां, प्रियंका ने सोशल मीडिया पर रेखा की एक बोल्ड और दिलकश फोटो शेयर कर तारीफ की है.
प्रियंका ने शेयर किया ये पोस्ट
आपको बता दें कि शनिवार सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेखा का एक पेंटिंग वाला पोस्टर रीपोस्ट किया. इस तस्वीर में रेखा बेहद दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं, जो उनकी फिल्म ‘उत्सव’ की याद दिलाता है. पोस्टर में रेखा को 'क्लियोपेट्रा' से प्रेरित एक रानी के रूप में दिखाया गया था. वहीं इस पोस्टर पर एक बोल्ड टेक्स्ट में लिखा था, 'बेटर अ बिच देन अ बिचारी (Better a Bitch than a Bichari).
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/02/weeedr-2025-08-02-13-39-35.jpg)
इसके साथ ही बैकग्राउंड में ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘ताल’ के पॉपुलर गाने ‘ताल से ताल मिला’ का रीमिक्स भी चल रहा था, जो पूरे माहौल को और खास बना रहा था.
सोशल मीडिया पर दिखा कन्फ्यूजन
वहीं इस पोस्टर के वायरल होते ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर लिखे टेक्स्ट को ‘बच्चन’ पढ़ लिया. कई लोगों को लगा कि टेक्स्ट को जानबूझकर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वो 'बच्चन' जैसा लगे. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैंने इसे बच्चन क्यों पढ़ा?' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'पहले पढ़ते ही लगा कि बच्चन लिखा है.' ऐसे ही कई मज़ेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले.
रेखा और प्रियंका का आपसी सम्मान
रेखा और प्रियंका के बीच गहरा सम्मान कई सालों से देखने को मिला है. इस साल जून में जब रेखा की प्रतिष्ठित फिल्म ‘उमराव जान’ को 4K वर्जन में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तो प्रियंका उसमें शरीक नहीं हो सकीं. लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए रेखा के प्रति अपना प्यार जरूर जताया. प्रियंका ने फिल्म के एक क्लिप को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी पसंदीदा फिल्म का समर्थन करने के लिए वहां नहीं होने का दुख है. ये एक शानदार रात होगी. बधाई हो रे मैम.'
ये भी पढ़ें: जिस्मफरोशी के आरोप में इस एक्ट्रेस को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, हसीना की 'डर्टी पिक्चर' ने डुबोया अपना करियर